BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ
अन्य समाचार झूम खेती से निजात पाने में अरूणाचल प्रदेश बढ़ रहा सफलता की ओर
'

झूम खेती से निजात पाने में अरूणाचल प्रदेश बढ़ रहा सफलता की ओर

PTI

- August,09 2013 12:33 PM IST

झूम खेती को काटो और जलाओ खेती भी कहते हैं जिसके तहत पेड़-पौधों को काटकर जमीन साफ की जाती है और फिर काटे गए पेड़-पौधे जला दिए जाते हैं । जिस मिट्टी पर काटे गए पेड़-पौधे जलाए जाते हैं वह पोटाश से लैस हो जाती है जिससे मिट्टी में पोषक तत्व बढ़ जाते हैं ।

अरूणाचल प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से बताया गया कि खेती के पारंपरिक तौर-तरीके अपनाने पर केंद्र के जोर के बाद 72 फीसदी वन क्षेत्र वाले अरूणाचल प्रदेश में पिछले 10 सालों में झूम खेती के तहत आने वाला क्षेत्र 1,10,000 हेक्टेयर से घट कर 84,000 हेक्टेयर रह गया है ।

कृषि विभाग के सलाहकार ए के पुरकायस्थ ने पीटीआई को बताया, पेड़ों को जलाने की वजह से करीब 8.4 लाख मीट्रिक टन बायोमास खत्म हो जाती है जिससे कार्बन मोनोक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड और अन्य गैसें बड़ी मात्रा मंे उत्सर्जित होती हैं । उपरी इलाकों में धान और मक्के की खेती कर उत्सर्जन में कमी लायी गयी है ।

जारी भाषा

संबंधित पोस्ट