अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर
अन्य समाचार स्टॉकगुरु घोटाला : आयकर अधिकारी को वित्त मंत्रालय से हटाया गया
'

स्टॉकगुरु घोटाला : आयकर अधिकारी को वित्त मंत्रालय से हटाया गया

PTI

- January,15 2013 8:43 PM IST

आधिकारिक सूत्रांे ने बताया कि कैंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: ने उपायुक्त स्तर के 2006 बैच के आईआरएस अधिकारी योगेंद्र मित्तल को मुख्य आयुक्त :आयकर विभाग:, दिल्ली कार्यालय से जोड़ दिया है। मित्तल को आफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी :ओएसडी: बनाया गया है।

अभी तक मित्तल राजस्व विभाग के तहत सीबीडीटी के कर योजना और कानून विभाग मंे ओएसडी के रूप मंे काम कर रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि सीबीडीटी ने मित्तल के खिलाफ जांच का भी आदेश दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मित्तल के खिलाफ विभागीय जांच मुख्य आयुक्त स्तर के अधिकारी करेंगे। वह जल्द सीबीडीटी को अपनी रिपोर्ट देंगे। उसके बाद मित्तल को निलंबित भी किया जा सकता है।

सीबीआई ने कल मित्तल के गाजियाबाद, कौशांबी स्थित आवास के अलावा उनके कार्यालय मंे भी छापेमारी की थी।

अधिकारी के खिलाफ आपराधिक साजिश तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा अजय

नननन

संबंधित पोस्ट