आधिकारिक सूत्रांे ने बताया कि कैंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: ने उपायुक्त स्तर के 2006 बैच के आईआरएस अधिकारी योगेंद्र मित्तल को मुख्य आयुक्त :आयकर विभाग:, दिल्ली कार्यालय से जोड़ दिया है। मित्तल को आफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी :ओएसडी: बनाया गया है।
अभी तक मित्तल राजस्व विभाग के तहत सीबीडीटी के कर योजना और कानून विभाग मंे ओएसडी के रूप मंे काम कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि सीबीडीटी ने मित्तल के खिलाफ जांच का भी आदेश दिया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मित्तल के खिलाफ विभागीय जांच मुख्य आयुक्त स्तर के अधिकारी करेंगे। वह जल्द सीबीडीटी को अपनी रिपोर्ट देंगे। उसके बाद मित्तल को निलंबित भी किया जा सकता है।
सीबीआई ने कल मित्तल के गाजियाबाद, कौशांबी स्थित आवास के अलावा उनके कार्यालय मंे भी छापेमारी की थी।
अधिकारी के खिलाफ आपराधिक साजिश तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा अजय
नननन