दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत की पुलिस ने 12 लाख से ज्यादा फर्जी वियाग्रा की गोलियां जब्त की हैं । इसके अलावा भारी मात्रा में अन्य नकली दवाएं भी जब्त की गई हैं ।
नगर लोक सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक गुआंगझू में मंगलवार को शुरू हुई छापेमारी में फर्जी खाद्य एवं दवाओं को निशाना बनाया गया और पुलिस ने अपराधियों के 29 ठिकानों का भंडाफोड़ कर 34 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है ।
सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि जब्त की गई सामग्रियों में 12 लाख नकली वियाग्रा, नकली ल्यूब्रिकेंट के 5000 बोतल और 54 लाख 50 हजार अन्य नकली गोलियां बरामद हुईं ।
पुलिस बरामद दवाओं की अब भी जांच कर रही है ।