छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ
अन्य समाचार मनमोहन ने करुणा से कहा, तमिलों के पुनर्वास के लिए राजपक्षे से की चर्चा
'

मनमोहन ने करुणा से कहा, तमिलों के पुनर्वास के लिए राजपक्षे से की चर्चा

PTI

- July,17 2012 6:04 AM IST

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार के महत्वपूर्ण घटक दल द्रमुक को बताया है कि उन्होंने श्रीलंका में तमिलों के पुनर्वास के लिए जरूरी कदमों पर वहां के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे से बात की थी ।

द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि को 25 जून को लिखे में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुद्दे पर राजपक्षे से भी चर्चा की थी ।

प्रधानमंत्री ने यह पत्र करुणानिधि के पत्र के जवाब में लिखा जिसमें तमिलों के बारे में श्रीलंका के एक मंत्री की विवादास्पद टिप्पणियों पर आपत्ति जताई गई थी ।

मनमोहन ने लिखा कि उन्होंने 21 जून को रियो डे जैनीरो में श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान श्रीलंकाई तमिलों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया था ।

द्रमुक मुख्यालय द्वारा यहां जारी पत्र में कहा गया, मैंने श्रीलंका के भीतर उचित राजनीतिक और अन्य प्रबंधों की आवश्यकता पर भी जोर दिया था जिससे कि तमिल गरिमा के साथ रह सकें और श्रीलंका में घर जैसा महसूस कर सकें ।

द्रमुक प्रमुख ने श्रीलंकाई मंत्री चंपिका रणवाका की अत्यधिक भड़काउ टिप्पणी के बारे में प्रधानमंत्री को लिखा था । श्रीलंकाई मंत्री ने अपनी टिप्पणी में श्रीलंका में तमिलों के खिलाफ हिंसक प्रतिघात की धमकी दी थी ।

संबंधित पोस्ट