मई मंे सोने, चांदी का आयात 89 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 8.39 अरब डालर रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनांे अप्रैल-मई मंे आयात 109 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15.88 अरब डालर रहा।
वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेट्र से कहा, सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए कदमांे से सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। जून मंे सोने और चांदी का आयात घटकर 2 से 2.5 अरब डालर रहने का अनुमान है।
सरकार ने एक साल मंे सोने के आयात शुल्क मंे तीन बार बढ़ोतरी की है। सोेने की मांग पर अंकुश लगाने के लिए हाल मंे इस पर आयात शुल्क 2 प्रतिशत बढ़ाकर 8 प्रतिशत किया गया। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने भी सोने के आयात पर तमाम तरह के अंकुश लगाए हैं।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लोगों से अपील की है कि वे सोने मंे निवेश के बजाय वित्तीय उत्पादांे मंे पैसा लगाएं। मई मंे व्यापार घाटा 20.1 अरब डालर रहा है, जो पिछले सात महीने का शीर्ष स्तर है। उंचे व्यापार घाटे से चालू खाते के घाटे :कैड: पर दबाव पड़ता है।