बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी
अन्य समाचार शिव थापा और चार अन्य एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में
'

शिव थापा और चार अन्य एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में

PTI

- July,06 2013 9:23 AM IST

ओलंपियन एल देवेंद्रो सिंह :49 किग्रा: को प्री क्वार्टरफाइनल बाउट में बाई मिली, जिससे आधी भारतीय टीम के पास अपने संबंधित वजन वर्ग के अंतिम चार में जगह बनाने का मौका है।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार :64 किग्रा:, राष्ट्रीय खेलों के कांस्य पदकधारी मंदीप जांगड़ा :69 किग्रा: और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सुखदीप सिंह :75 किग्रा: ने भी कल अंतिम आठ के लिये क्वालीफाई कर लिया था।

वर्ष 2012 एश्ाियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता थापा :56 किग्रा: 2012 लंदन ओलंपिक के बाद अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उन्होंने लिन येन पर अपने तेज तर्रार मुक्कों से चित्त कर दिया। उन्हें सर्वसम्मति से हुए फैसले से विजेता करार किया गया।

अगले राउंड में उनकी भिड:त कजाखस्तान के राष्ट्रीय चैम्पियन कैरात येरालियेव से होगी।

संबंधित पोस्ट