आज का अखबार

श्रीराम फाइनैंस को श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस में बिक्री से मिलेगी मदद

श्रीराम फाइनैंस लिमिटेड ने श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड में अपना 84.8% हिस्सा 3,900 करोड़ रुपये में वारबर्ग पिनकस को बेचने की योजना बनाई है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- May 14, 2024 | 10:02 PM IST

वै​श्विक रेटिंग एजेंसी एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने आज कहा कि श्रीराम फाइनैंस लिमिटेड (SFL) की अपनी हाउसिंग फाइनैंस सहायक इकाई में बिक्री करने से वा​णि​ज्यिक वाहनों और छोटे व्यवसायों को ज्यादा ऋण देने के लिए पर्याप्त पूंजी उपलब्ध होगी।

इस सौदे का एसएफएल के क्रेडिट प्रोफाइल पर ज्यादा प्रभाव पड़ने का अनुमान नहीं है, क्योंकि समूह में श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस का काफी कम योगदान है।

रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि मार्च 2024 के अंत तक इसने समूह की इकाई में एक प्रतिशत से कम और समूह के राजस्व एवं परिसंप​त्तियों में चार-पांच प्रतिशत योगदान दिया।

एसएफएल ने श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड में अपना 84.8 प्रतिशत हिस्सा 3,900 करोड़ रुपये में वारबर्ग पिनकस को बेचने की योजना बनाई है। इस बिक्री से एसएफएल की पूंजी ​स्थिति मजबूत होगी।

एसएफएल का नियामकीय टियर-1 रे​शियो 31 मार्च 2024 तक 19.6 प्रतिशत था, जो न्यूनतम जरूरत से काफी ऊपर है। सहज पूंजी आधार के साथ, कंपनी नई पूंजी जुटाए बगैर करीब 20 प्रतिशत की ऋण वृद्धि बनाए रखने में सक्षम रहेगी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा है, ‘हमारा अनुमान है कि एसएफएल का एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स रिस्क-एडजस्टेड कैपिटल रे​शियो मार्च 2024 के अंत तक 13.5 प्रतिशत के हमारे अनुमान की तुलना में 2025 और 2026 के दौरान 13 प्रतिशत से ऊपर ​स्थिर बना रहेगा।’

First Published : May 14, 2024 | 10:00 PM IST