facebookmetapixel
Earthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगात

मॉन्जारो के क्विकपेन संस्करण को भारत में मंजूरी, वजन घटाने की दवा के बाजार में बढ़ रही होड़

इंडिया डायबिटीज (इंडियाब) के अध्ययन में कहा गया है कि देश में 25.4 करोड़ लोग सामान्य मोटापे और 35.1 करोड़ लोग पेट के मोटापे से पीड़ित हैं।

Last Updated- June 27, 2025 | 8:51 AM IST
medicines

वजन घटाने के भारतीय बाजार में बढ़त हासिल करने की दौड़ तेज हो गई है। इसकी एक वजह इलाई लिली को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से वजन कम करने की अपनी दवा मॉन्जारो (Mounjaro) को प्रीफिल्ड क्विकपेन प्रेजेंटेशन में बेचने का विपणन अधिकार मिल गया है। इस साल मार्च में आई यह दवा अभी तक इस्तेमाल के लिए तैयार पेन के बजाय केवल शीशियों में ही उपलब्ध थी। अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी की यह घोषणा डेनिश फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क के भारतीय बाजार में वीगोवी पेश किए जाने के ठीक एक दिन बाद आई है।

भारत में अधिक वजन और मोटापे से ग्रस्त लोगों की तीसरी सबसे ज्यादा संख्या है। इंडिया डायबिटीज (इंडियाब) के अध्ययन में कहा गया है कि देश में 25.4 करोड़ लोग सामान्य मोटापे और 35.1 करोड़ लोग पेट के मोटापे से पीड़ित हैं। हालांकि वजन कम करने वाली दवा का बाजार सीमित है, लेकिन हाल के दिनों में भारत में इसमें तेजी दिखी है।

बाजार अनुसंधान कंपनी फार्मारैक के आंकड़ों के अनुसार मॉन्जारो की बिक्री मई में 60 प्रतिशत बढ़ी है जो भारत में इसकी शुरुआत के बाद का दूसरा पूरा महीना है। इस दवा ने मई में 12.61 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। अप्रैल में यह 7.88 करोड़ रुपये थी।

इसी तरह उम्मीद है कि वीगोवी जून 2025 के अंत तक देश भर के बाजार में उपलब्ध होगी। जहां मॉन्जारो वर्तमान में केवल दो डोज स्ट्रेंथ में उपलब्ध है – 2.5 मिलीग्राम और 5 मिलीग्राम, जिनके दाम 14,000 रुपये से 17,500 रुपये प्रति माह है, वहीं वीगोवी पांच डोज स्ट्रेंथ में उपलब्ध होगी – 0.25 मिलीग्राम, 0.5 मिलीग्राम, 1 मिलीग्राम, 1.7 मिलीग्राम और 2.4 मिलीग्राम की मेंटेनेंस डोजिंग, जिनकी मासिक कीमत 17,345 से 26,050 रुपये के बीच है।

First Published - June 27, 2025 | 8:24 AM IST

संबंधित पोस्ट