आज का अखबार

BSE का शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपये, 15 रुपये का डिविडेंड देगी

सालाना आधार पर BSE का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 24 में चार गुना से ज्यादा उछलकर 778.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 220.7 करोड़ रुपये था।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- May 08, 2024 | 11:28 PM IST

स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का शुद्ध लाभ (BSE Net Profit) मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में 107 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान अवधि में 91.2 करोड़ रुपये था। क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ हालांकि स्थिर रहा।

सालाना आधार पर एक्सचेंज का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 में चार गुना से ज्यादा उछलकर 778.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 220.7 करोड़ रुपये था। इसकी वजह सीडीएसएल की 5 फीसदी हिस्सा बिक्री रही। कंपनी ने इस विनिवेश से 406.62 करोड़ रुपये की कमाई की।

कंपनी के शुद्ध लाभ पर बाजार नियामक सेबी को ऑप्शन अनुबंधों के नोशनल वैल्यू पर 169.77 करोड़ रुपये का नियामकीय शुल्क चुकाने का भी असर पड़ा। बीएसई का परिचालन राजस्व मार्च तिमाही में बढ़कर 488.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक साल पहले 227 करोड़ रुपये रहा था।

एक्सचेंज ने 15 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। बोर्ड ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक बीएसई इंस्टिट्यूट के विनिवेश को मंजूरी दी है। बोर्ड ने चीफ रेग्युलेटरी ऑफिसर कमला कांताराज के कार्यकाल में दो साल के विस्तार को भी मंजूरी दी है जो जुलाई 2027 तक रहेगा।

First Published : May 8, 2024 | 10:54 PM IST