आज का अखबार

गेहूं की बोआई सुस्त अब पकड़ेगी रफ्तार

रबी की फसलों की बोआई अभी शुरू हुई है और इसके रकबे की सही तस्वीर अगले कुछ सप्ताह बाद दिसंबर के अंत तक ही आ सकेगा।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- November 13, 2023 | 10:48 PM IST

रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की बोआई 10 नवंबर तक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कम रही है। इसकी वजह है कि कुछ राज्यों में धान व गन्ने के खेत अभी पूरी तरह खाली नहीं हुए हैं।

साथ ही कुछ कारोबारियों का मानना है कि दीवाली के बाद बोआई गति पकड़ेगी और भारत में कुल बोआई के अंतिम आंकड़े सामान्य रहेंगे और गेहूं का कुल रकबा करीब 310 लाख हेक्टेयर रहेगा।

अन्य प्रमुख फसलों में चने का रकबा पिछले साल की समान अवधि के दौरान थोड़ा कम रहा है। वहीं मसूर का रकबा पिछले साल 10 नवंबर तक की बोआई के रकबे से थोड़ा अधिक रहा है।

रबी की फसलों की बोआई अभी शुरू हुई है और इसके रकबे की सही तस्वीर अगले कुछ सप्ताह बाद दिसंबर के अंत तक ही आ सकेगा।

First Published : November 13, 2023 | 10:47 PM IST