कुमार मंगलम बिड़ला प्रवर्तित अल्ट्राटेक सीमेंट (ultratech cement) ने शनिवार को घोषणा की कि कंपनी के निदेशक मंडल ने तीसरे दौर के विस्तार के लिए मंजूरी दे दी है।
भारत में अभी अल्ट्राटेक सीमेंट की कुल उत्पादन क्षमता सालाना 13.245 करोड़ टन की है, जिसे बढ़ाकर 18.2 करोड़ टन करने की है।
कंपनी ने कहा कि वह तीसरे चरण में अतिरिक्त 2.19 करोड़ टन क्षमता बढ़ाने के लिए 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह दूसरे चरण के तहत साल 2025 तक सालाना 16 करोड़ टन तक पहुंचने के लिए जारी परियोजना के अतिरिक्त है।
तीसरे चरण की विस्तार परियोजना के तहत पुराने संयंत्रों का नवीनीकरण, नए संयंत्रों का निर्माण और नए बल्क टर्मिनल बनाए जाएंगे। ये संयंत्र वित्त वर्ष 2026 से चरणबद्ध तरीके से चालू होने लगेंगे।
कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘पिछले सात वर्षों में, अल्ट्राटेक ने भारत के तेजी से बदलते बुनियादी ढांचे परिदृश्य के लिए रणनीतिक रूप से 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इस साल की शुरुआत में मैंने 20 करोड़ टन की सालाना क्षमता तक पहुंचने की अपनी महत्त्वाकांक्षा व्यक्त की थी और यह विस्तार उस दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।’
विस्तार के इस नए चरण के चालू होने के बाद, अल्ट्राटेक का लक्ष्य दक्षिण में 3.55 करोड़ टन की सालाना क्षमता बनाना है। जबकि पूर्व में सालाना 4.04 करोड़ टन, उत्तर में सालाना 3.62 करोड़ टन, मध्य भारत में सालाना 3.57 करोड़ टन और पश्चिम में 3.38 करोड़ टन सालाना क्षमता करना है।