facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

पीयरलेस होटल्स 5 वर्ष में दोगुने करेगी कमरे

आतिथ्य क्षेत्र की 30 साल पुरानी इस कंपनी के पास फिलहाल कोलकाता, हैदराबाद, पोर्ट ब्लेयर, दुर्गापुर और मुकुटमणिपुर में 450 कमरे हैं।

Last Updated- November 30, 2023 | 7:03 AM IST
Ind vs Pak Match: Hotel owners brawl in Ahmedabad, room rent of 5000 reaches up to 1 lakh

पीयरलेस जनरल फाइनैंस ऐंड इन्वेस्टमेंट कंपनी की शाखा पीयरलेस होटल्स अगले पांच साल में कमरों की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रही है।

आतिथ्य क्षेत्र की 30 साल पुरानी इस कंपनी के पास फिलहाल कोलकाता, हैदराबाद, पोर्ट ब्लेयर, दुर्गापुर और मुकुटमणिपुर में 450 कमरे हैं। कोलकाता की संपत्ति पीयरलेस इन में हाल ही में सुधार किया गया है और मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए पीयरलेस होटल के रूप में पेश किया गया है।

अगला काम अन्य होटलों पर काम करना और फिर विस्तार पर ध्यान देना है। यह विस्तार प्रबंधन करार या अधिग्रहण के जरिये हो सकता है।

पीयरलेस होटल्स की प्रबंध निदेशक डीआर सरकार ने कहा ‘सबसे पहले हम मौजूदा संपत्तियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जैसे ही हम समेकन योजना पूरी कर लेंगे, हम अपनी मौजूदगी का विस्तार करने पर विचार करेंगे।’

उन्होंने कहा कि अगर अधिग्रहण या प्रबंधन करारों के जरिये विस्तार के अवसर हैं, तो इस पर विचार किया जा सकता है।

पीजीएफआई के निदेशक सुप्रियो सिन्हा ने कहा कि हम किसी संपत्ति या होटलों की श्रृंखला हासिल करने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई भी इसके समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है। अगर कोई अवसर मिलता है, तो हम निश्चित रूप से उसका मूल्यांकन करेंगे। लेकिन एकदम नए सिरे से संपत्ति बनाने की कोई योजना नहीं है।

पीयरलेस साझेदारों की भी तलाश करेगी ताकि संपत्तियों को विभिन्न संपर्क बाजार तक पहुंचाया जा सके। मौजूदा संपत्तियों के आंतरिक समेकन में लगभग दो साल लगने की संभावना है। विकसित किए गए 168 कमरों वाले पीयरलेस कोलकाता को अधिक एआरआर (औसत कमरा दर) प्राप्त होगी। इस होटल की तीसरी और चौथी मंजिल को क्लब एमिनेंस के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें 32 कमरे और सुइट्स हैं।

पीयरलेस होटल्स के मुख्य कार्याधिकारी कुलदीप भारती ने कहा कि हमने पिछले साल रूपांतरण का सफर शुरू किया था और हम अपने मेहमानों के संपूर्ण अनुभव को बदलना चाहते थे।

पीयरलेस होटल कोलकाता में बीते युग की भव्यता वापस लाने के लिए बदलाव किया गया है, जो पुराने और नए के बीच की खाई पाट रहा है। रीब्रांडिंग कवायद के तहत शहर के सभी होटलों को अब पीयरलेस होटल कहा जाएगा।

First Published - November 30, 2023 | 7:03 AM IST

संबंधित पोस्ट