facebookmetapixel
टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?

पीयरलेस होटल्स 5 वर्ष में दोगुने करेगी कमरे

आतिथ्य क्षेत्र की 30 साल पुरानी इस कंपनी के पास फिलहाल कोलकाता, हैदराबाद, पोर्ट ब्लेयर, दुर्गापुर और मुकुटमणिपुर में 450 कमरे हैं।

Last Updated- November 30, 2023 | 7:03 AM IST
Ind vs Pak Match: Hotel owners brawl in Ahmedabad, room rent of 5000 reaches up to 1 lakh

पीयरलेस जनरल फाइनैंस ऐंड इन्वेस्टमेंट कंपनी की शाखा पीयरलेस होटल्स अगले पांच साल में कमरों की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रही है।

आतिथ्य क्षेत्र की 30 साल पुरानी इस कंपनी के पास फिलहाल कोलकाता, हैदराबाद, पोर्ट ब्लेयर, दुर्गापुर और मुकुटमणिपुर में 450 कमरे हैं। कोलकाता की संपत्ति पीयरलेस इन में हाल ही में सुधार किया गया है और मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए पीयरलेस होटल के रूप में पेश किया गया है।

अगला काम अन्य होटलों पर काम करना और फिर विस्तार पर ध्यान देना है। यह विस्तार प्रबंधन करार या अधिग्रहण के जरिये हो सकता है।

पीयरलेस होटल्स की प्रबंध निदेशक डीआर सरकार ने कहा ‘सबसे पहले हम मौजूदा संपत्तियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जैसे ही हम समेकन योजना पूरी कर लेंगे, हम अपनी मौजूदगी का विस्तार करने पर विचार करेंगे।’

उन्होंने कहा कि अगर अधिग्रहण या प्रबंधन करारों के जरिये विस्तार के अवसर हैं, तो इस पर विचार किया जा सकता है।

पीजीएफआई के निदेशक सुप्रियो सिन्हा ने कहा कि हम किसी संपत्ति या होटलों की श्रृंखला हासिल करने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई भी इसके समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है। अगर कोई अवसर मिलता है, तो हम निश्चित रूप से उसका मूल्यांकन करेंगे। लेकिन एकदम नए सिरे से संपत्ति बनाने की कोई योजना नहीं है।

पीयरलेस साझेदारों की भी तलाश करेगी ताकि संपत्तियों को विभिन्न संपर्क बाजार तक पहुंचाया जा सके। मौजूदा संपत्तियों के आंतरिक समेकन में लगभग दो साल लगने की संभावना है। विकसित किए गए 168 कमरों वाले पीयरलेस कोलकाता को अधिक एआरआर (औसत कमरा दर) प्राप्त होगी। इस होटल की तीसरी और चौथी मंजिल को क्लब एमिनेंस के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें 32 कमरे और सुइट्स हैं।

पीयरलेस होटल्स के मुख्य कार्याधिकारी कुलदीप भारती ने कहा कि हमने पिछले साल रूपांतरण का सफर शुरू किया था और हम अपने मेहमानों के संपूर्ण अनुभव को बदलना चाहते थे।

पीयरलेस होटल कोलकाता में बीते युग की भव्यता वापस लाने के लिए बदलाव किया गया है, जो पुराने और नए के बीच की खाई पाट रहा है। रीब्रांडिंग कवायद के तहत शहर के सभी होटलों को अब पीयरलेस होटल कहा जाएगा।

First Published - November 30, 2023 | 7:03 AM IST

संबंधित पोस्ट