आज का अखबार

अब नदियों से पैकेट ढुलाई करेगी एमेजॉन इंडिया

अंतर्देशीय जलमार्ग का इस्तेमाल करने वाली एमेजॉन इंडिया भारत की पहली ऐसी ई-कॉमर्स कंपनी बन जाएगी।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- November 22, 2023 | 10:21 PM IST

एमेजॉन इंडिया (Amazon India) और सरकार द्वारा संचालित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने एक समझौता किया है। इसके तहत यह ई-कॉमर्स फर्म ग्राहकों के पैकेटों की ढुलाई के लिए अंतर्देशीय जलमार्ग का उपयोग करेगी।

अंतर्देशीय जलमार्ग का इस्तेमाल करने वाली एमेजॉन इंडिया भारत की पहली ऐसी ई-कॉमर्स कंपनी बन जाएगी। कंपनी ने कहा कि वह देश में अपने परिवहन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आईडब्ल्यूएआई का संचालन करने वाले बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा ‘हमारा ध्यान नदी तंत्र के जरिये कार्गो की आवाजाही बढ़ाने पर है, जो परिवहन का अधिक टिकाऊ और किफायती तरीका है।’ उन्होंने कहा कि यह पहल भारत के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र में टिकाऊ लॉजिस्टिक्स समाधानों के महत्व को दर्शाती है।

एमेजॉन इंडिया ने कहा कि अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन ग्राहकों के पैकेटों की तेज, टिकाऊ तथा और अधिक विश्वसनीय डिलिवरी सुनिश्चित करेगा तथा विक्रेताओं की पहुंच को बढ़ाएगा।

एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष (परिचालन) अभिनव सिंह ने कहा ‘इससे सभी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए देश के व्यापक अंतर्देशीय जलमार्गों का लाभ उठाने की नई संभावनाएं खुलेंगी।’

उन्होंने कहा कि हम बड़े पैमाने पर भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग के लिए लॉजिस्टिक और ढुलाई दक्षता बढ़ाने के लिए देश की नदियों, नहरों और अन्य जल संसाधनों की क्षमता का उपयोग करना चाहते हैं।

First Published : November 22, 2023 | 10:21 PM IST