कर्ज समाधान प्रक्रिया से गुजर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर ने विमानन कंपनी के लिए सोमवार को इच्छुक कंपनियों से अभिरुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए।
गो फर्स्ट की कर्ज समाधान प्रक्रिया के लिए नियुक्त समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि 9 अगस्त तक अभिरुचि पत्र जमा किए जा सकते हैं। पात्र संभावित आवेदकों की सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी।
नोटिस के मुताबिक इस अस्थायी सूची पर किसी भी तरह की आपत्तियां 24 अगस्त तक दाखिल की जा सकेंगी। गो फर्स्ट ने 2 मई को वित्तीय संकट का हवाला देते हुए अपना विमान परिचालन बंद करने और स्वैच्छिक रूप से कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी दी थी।
विमानन कंपनी गो फर्स्ट के समाधान पेशेवरों ने दिवालिया प्रक्रिया के तहत 9 अगस्त तक कंपनी की बिक्री के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं।
कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से भेज सकता है रुचि पत्र
ईओआई प्रक्रिया औपचारिक तरीके से विमानन कंपनी को खरीदने की इच्छुक या निवेश करने वालों की तलाश शुरू कर देगी। विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के पास 4,200 कर्मचारी हैं। कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से रुचि पत्र भेज सकता है।
सोमवार को एक अखबार के विज्ञापन में दर्शाया गया है कि संभावित आवेदकों की अनंतिम सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी। वित्त वर्ष 2022 में परिचालन से 4,183 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने विमानन कंपनी ने इस साल 3 मई से अपना परिचालन बंद कर दिया। इंजन में समस्याओं के कारण इसके बेड़े के करीब 50 फीसदी विमानों का परिचालन थम गया।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 7 जुलाई को एक आदेश में विमानन कंपनी को उस विमान से ‘किसी भी कलपुर्जे या किसी भी प्रासंगिक परिचालन या अन्य मैन्युअल रिकॉर्ड को हटाने, बदलने, बाहर निकालने’ से रोक दिया था, जिसे कंपनी संचालित करना चाहती है।