वैश्विक निवेश फर्म केकेआर (KKR) ने आज बेंगलूरु की चिकित्सा उपकरण कंपनी हेल्दियम मेडटेक (Healthium Medtech) के अधिग्रहण की घोषणा की। इसके लिए केकेआर ने एपैक्स पार्टनर्स से संबंधित फर्म के साथ इस सौदे के लिए पक्का करार किया है। सूत्रों के अनुसार यह सौदा 6,500 करोड़ रुपये से 7,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।
केकेआर ने हेल्दियम मेडटेक और एपैक्स के साथ एक संयुक्त बयान में कहा, ‘केकेआर-प्रबंधित फंडों के स्वामित्व वाली विशेष उद्देश्य वाली कंपनी हेल्दियम के साथ-साथ हेल्दियम समूह से नियंत्रक हिस्सेदारी लेगी।’ यह सौदा नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा और वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में इसके पूरा होने की उम्मीद है।
संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘एपैक्स पार्टनर्स और हेल्दियम को इस सौदे के लिए वित्तीय सलाहकार के तौर पर जेफरीज एलएलसी ने सलाह दी थी जबकि केकेआर की सलाहकार मोएलिस ऐंड कंपनी थी।’
इस निवेश के साथ हेल्दियम भारत में केकेआर के हेल्थकेयर सेक्टर पोर्टफोलियो में नई कंपनी बन गई है, जिसमें ब्रांडेड फॉर्मूलेशन कंपनी जेबी, अस्पताल श्रृंखला मैक्स हेल्थकेयर और जेनेरिक फार्मा उत्पाद कंपनी ग्लैंड फार्मा शामिल हैं।
हेल्दियम के मुख्य कार्याधिकारी अनीश बाफना ने कहा कि हमने और ज्यादा मजबूत होने तथा अपनी बाजार हैसियत बढ़ाने की योजना बनाई है, इसलिए कंपनी केकेआर का बतौर निवेशक स्वागत करने को उत्सुक है।
एपैक्स ने वर्ष 2018 में हेल्दियम का अधिग्रहण कर घाव के उपचार और दवाओं का अपना पोर्टफोलियो मजबूत किया है। हेल्दियम इस समय भारत में करीब 18 फीसदी बाजार भागीदारी के साथ दुनिया में चौथी सबसे बड़ी सर्जिकल टांके की निर्माता है।
केकेआर में पार्टनर एवं भारत में निजी इक्विटी प्रमुख अक्षय तन्ना ने कहा कि हेल्दियम ने चिकित्सा उपकरणों की अग्रणी घरेलू उत्पादक के तौर पर अपनी पहचान बनाई है और उसका भारत एवं दुनिया में मजबूत वितरण नेटवर्क है।