गुच्ची, कार्टियर और लुई वितों मुकेश अंबानी के नए मुंबई मॉल में स्टोर खोलने के लिए पट्टा सौदे कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि मुकेश अंबानी का मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा इस साल शुरू हो सकता है। यह मॉल मुंबई के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में 1 अरब डॉलर के बिजनेस हब में मौजूद है।
रिलायंस अभी किरायेदारों के नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रियल एस्टेट विश्लेषण से जुड़ी फर्म सीआरई मैट्रिक्स के आंकड़ों से पता चलता है कि बरबरी ग्रुप के साथ साथ एलवीएमएच, केरिंग और रिचमोंट ने मॉल में किराये पर स्टोर लेने पर सहमति जताई है। साथ ही ये ब्रांड रिलायंस के साथ अपने शुद्ध मासिक राजस्व का 4 से 12 प्रतिशत हिस्सा भी साझा करेंगे।
ब्रांडों में ज्वैलर्स कार्टियर और बल्गरी, फैशन घराने लुई वितों, डिओ और गुच्ची, घड़ी ब्रांड आईडब्ल्यूसी स्कैफहौसेन और लक्जरी लगेज निर्माता रिमोवा शामिल हैं जो भारत में अपने पहले स्टोर खोलेंगे। रिलायंस, बरबरी, एलवीएमएच, केरिंग और रिचमोंट ने इस संबंध भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है।
एनारॉक रिटेल के मुख्य कार्याधिकारी अनुज केजरीवाल ने कहा, ‘लक्जरी ब्रांडों को हमेशा से भारत में अच्छी गुणवत्ता के रिटेल स्पेस तलाशने में संघर्ष करना पड़ा है और कई को तो अपने पहले आउटलेट लक्जरी होटलों में भी खोलने के लिए बाध्य होना पड़ा था। ये ब्रांड अब अच्छी मौजूदगी चाहते हैं।’
करीब 700 वर्ग मीटर में लुई वितों का जियो वर्ल्ड प्लाजा में स्टोर भारत में उसके चार आउटलेटों में सबसे ज्यादा बड़ा होगा। वहीं कार्टियर का स्टोर देश में उसका दूसरा और डिओ का तीसरा स्टोर होगा। भारत की आबादी करीब 1.4 अरब है। भले ही देश की प्रति व्यक्ति आय महज 2,300 डॉलर है, लेकिन देश में 800,000 मिलियनेयर हैं जो लक्जरी घरों से लेकर महंगी एसयूवी, सभी पर जमकर खर्च करते हैं।
रियल एस्टेट कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक का अनुमान है कि भारत में वर्ष 2026 तक 14 लाख मिलियनेयर होंगे, जो 2021 की तुलना में 77 प्रतिशत अधिक है, क्योंकि अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है।