आज का अखबार

GMR एयरपोर्ट्स में जीक्यूजी पार्टनर्स का दांव

जीक्यूजी ने इस साल कई भारतीय कंपनियों में अपना निवेश बढ़ाया है। उसने सबसे बड़ा दांव अदाणी समूह के शेयरों पर लगाया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 09, 2023 | 12:00 AM IST

जीक्यूजी पार्टनर्स ने जीएमआर एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Airports Infrastructure) में आज 4.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। इस खबर से जीएमआर समूह की कंपनी का शेयर 12 फीसदी चढ़कर 69 रुपये पर पहुंच गया।

BSE के आंकड़ों के अनुसार अदाणी समूह में दांव लगाकर सुर्खियों में आई अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने जीएमआर एयरपोर्ट्स में 59.1 रुपये प्रति शेयर पर 1,672 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

जीक्यूजी ने इस साल कई भारतीय कंपनियों में अपना निवेश बढ़ाया है। उसने सबसे बड़ा दांव अदाणी समूह के शेयरों पर लगाया है। मार्च के बाद अदाणी समूह की विभिन्न कंपनियों में जीक्यूजी के निवेश को अच्छा प्रतिफल मिला है। राजीव जैन की अध्यक्षता वाली इस निवेश फर्म ने अदाणी समूह की पांच कंपनियों में करीब 4.2 अरब डॉलर का निवेश किया है।

अदाणी समूह के शेयरों में हालिया तेजी के बाद उसके निवेश का मूल्य करीब 75 फीसदी बढ़कर 7.5 अरब डॉलर हो चुका है। जीक्यूजी ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 1,527 करोड़ रुपये के निवेश से 2.6 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। इसके अलावा उसने पतंजलि फूड्स में 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

जीएमआर समूह का कारोबार भी अदाणी समूह के कारोबार जैसा ही है। जीएमआर एयरपोर्ट्स फिलहाल दो प्रमुख नई हवाई अड्डा परियोजना पर काम कर रही है।

पहली परियोजना आंध्र प्रदेश के भोगापुरम में है। दूसरी परियोजना ग्रीस के हेराक्लिओन में है जहां वह निर्माण कंपनी जीईके टेर्ना के साथ मिलकर काम कर रही है। भारत में जीएमआर समूह तीन हवाई अड्डे – दिल्ली, हैदराबाद और मोपा (गोवा का दूसरा हवाई अड्डा) – चलाती है।

इसके अलावा जीएमआर समूह विदेश में दो हवाई अड्डे – फिलिपींस का सेबू हवाई अड्डा और इंडोनेशिया का मेदान हवाई अड्डा – चलाती है।
2022-23 में इन हवाई अड्डों पर कुल 10 करोड़ से अधिक यात्रियों की आवाजाही हुई। इस दौरान खास तौर पर तीन भारतीय हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या 8.6 करोड़ दर्ज की गई जो कुल घरेलू हवाई यातायात का करीब 26.6 फीसदी है।

जीएमआर समूह दिल्ली और हैदराबाद हवाई अड्डों का विस्तार कर रहा है। जीएमआर एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार विस्तार कार्य अगले साल मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। विस्तार पूरा होने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे की क्षमता बढ़कर सालाना 10 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी और हैदराबाद हवाई अड्डे की क्षमता सालाना 3.4 करोड़ यात्रियों की होगी।

समूह के मोपा हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 11 दिसंबर को किया था। वहां पहली घरेलू उड़ान 5 जरवरी को और पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 21 जुलाई को होगी। समूह ने दिसंबर 2022 में भारत सरकार के प्रमुख निवेश प्लेटफॉर्म नैशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।

First Published : December 8, 2023 | 11:05 PM IST