आज का अखबार

कोल इंडिया के कर्मचारियों ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी

संयुक्त हड़ताल का नोटिस बीएमएश, इंटक, एचएमएस, एटक, सीटू जैसे प्रमुख संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से जारी किया गया है।

Published by
श्रेया जय   
शिवा राजौरा   
Last Updated- November 30, 2023 | 6:11 PM IST

भारतीय मजदूर संघ (BMS) सहित 5 मजदूर संगठनों ने सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और सिंगरेनी कोलियरीज को पत्र लिखकर 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी है। संगठनों ने 11वें राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते (एनसीडब्ल्यूए) को वापस लिए जाने को लेकर 5 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने को कहा है।

संयुक्त हड़ताल का नोटिस बीएमएश, इंटक, एचएमएस, एटक, सीटू जैसे प्रमुख संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से जारी किया गया है। संगठनों ने गैर कार्यकारी कर्मचारियों को 11वें एनसीडब्ल्यूए के मुताबिक भुगतान न करने को लेकर चिंता जताई है।

पत्र में कहा गया है, ‘मई 2023 में कोल इंडिया और सिंगरेनी कोलियरीज के प्रबंधन ने 11वां एनसीडब्ल्यूए अवार्ड स्वीकार किया था। इसके मुताबिक नई व्यवस्था के तहत वेतन का भुगतान किया जाना था।

अब यह माना जा रहा है कि सितंबर के वेतन का भुगतान 10वें एनसीडब्ल्यूए के मुताबिक किया जाएगा। हम मांग करते हैं कि सभी गैर कार्यकारी कर्मचारियों का भुगतान नई व्यवस्था के मुताबिक किया जाए।’

मजदूर संगठन ऐसे समय में 3 दिन की हड़ताल करने जा रहे हैं, जब मांग ज्यादा होने के कारण कोयले की आपूर्ति को लेकर पहले से ही दबाव है और इससे कोयले का उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। गर्मी के महीने बढ़ने के कारण बिजली की मांग 200 गीगावॉट से ऊपर बनी हुई है। सीआईएल मांग पूरी करने का दावा कर रही है। वहीं हाल के सप्ताह में बिजली इकाइयों के पास कोयले की उपलब्धता मानक से कम रही है।

नैशनल पावर पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने तक 12 से 14 दिन के लिए औसत स्टॉक था, जो अब घटकर 9 से 10 दिन के लिए रह गया है।

अगस्त में सीआईएल की खदानों से कोयले का उत्पादन 523 लाख टन था, जिसमें पिछले साल अगस्त के 462 लाख टन की तुलना में 13.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।

First Published : September 22, 2023 | 11:06 PM IST