आज का अखबार

सर्ट-इन ने जारी की गंभीर जोखिम चेतावनी! Samsung स्मार्टफोन तुरंत अपडेट करें यूजर्स

इस बीच, सैमसंग मोबाइल ने अपने दिसंबर 2023 के सिक्युरिटी अपडेट के तहत मैंटेनेंस रिलीज की पेशकश की है।

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- December 15, 2023 | 9:45 PM IST

इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने हाल में सैमसंग स्मार्टफोन में कई खामियों को चिह्नित किया है और उपयोगकर्ताओं के लिए उच्च गंभीरता जोखिम चेतावनी जारी की है, जिससे उन्हें अपने स्मार्टफोन को तत्काल अपडेट करने के लिए कहा गया है।

इस मामले में सर्ट-इन द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, ‘सैमसंग उत्पादों में कई त्रुटियां पाई गई हैं, जिनसे हमलावर को मौजूदा सुरक्षा सख्ती को तोड़ने, संवेदनशील जानकारी हासिल करने और संबंधित सिस्टम पर मनमाने तरीके से कोड तैयार करने की अनुमति मिल सकती है।’

सलाह में कहा गया है कि इन खामियों से एंड्रॉयड 11 या इससे ऊपर के वर्सन पर चलने वाले सैमसंग फोन प्रभावित हो सकते हैं।

एजेंसी ने सैमसंग ओएस (केनॉक्स गार्ड और एआर इमोजी फीचर्स शामिल) के विभिन्न सॉफ्टवेयर में भी खामियों पर ध्यान केंद्रित किया है।

बयान में कहा गया है, ‘ये त्रुटियां केनॉक्स कस्टम मैनेजर सर्विस और स्मार्ट मैनेजर सीएन कम्पोनेंट में अनुचित तरीके से पहुंच, एआर इमोजी में अनुचित प्रमाणन पुष्टि संबंधित खामियों, केनॉक्स गार्ड में प्रबंधन खामियों के कारण हैं।’

सर्ट-इन ने उपयोगकर्ताओं को अपने डिवाइस को जोखिम से बचाने के लिए सैमसंग द्वारा जारी सिक्युरिटी पैच लेने की सलाह दी है।

इस बीच, सैमसंग मोबाइल ने अपने दिसंबर 2023 के सिक्युरिटी अपडेट के तहत मैंटेनेंस रिलीज की पेशकश की है।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘सैमसंग मोबाइल मासिक सिक्युरिटी मैंटेनेंस रिलीज (एसएमएस) प्रक्रिया के तहत प्रमुख मॉडलों के लिए ‘मैंटेनेंस रिलीज’ जारी कर रही है। इस एसएमआर पैकेज में गूगल और सैमसंग से पैच शामिल हैं।’

First Published : December 15, 2023 | 9:37 PM IST