अनिश्चित आर्थिक वृद्धि एवं सुस्त आईटी खर्च के बीच, वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में आईटी सेवा एवं कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर (Accenture) के नतीजों से पता चला है कि जेनरेटिव एआई खर्च में मजबूत तेजी आई।
कंपनी ने कहा है कि उसने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जेनएआई में 45 करोड़ डॉलर की नई बुकिंग दर्ज कीं। यह पूरे वित्त वर्ष 2023 में हुए 30 करोड़ डॉलर के सौदों के मुकाबले काफी ज्यादा है।
एक्सेंचर की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी जूली स्वीट्स ने वित्तीय परिणाम के बाद विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘हम जेनएआई में अपने उद्योग को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें 45 करोड़ डॉलर की नई बुकिंग के साथ मजबूत संभावनाएं बनी हुई हैं। जेनएआई के लिए मांग पहली तिमाही में मजबूत बनी रही। हमारे कई ग्राहकों के लिए 2023 जेनएआई प्रयोग का वर्ष था। हम अब 2024 में अपने ग्राहकों को इसके फायदों से अवगत कराने में मदद कर रहे हैं।’
स्वीट्स ने कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के अलावा एआई पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए भी अधिग्रहण की संभावना तलाशेगी।
पहली तिमाही में जेनएआई के लिए वृद्धि की रफ्तार उन आईटी सेवा कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस क्षेत्र को वृद्धि के नए क्षेत्र के तौर पर देख रही हैं।
वित्त वर्ष 2024 (कंपनी सितंबर-अगस्त कैलेंडर वर्ष पर अमल करती है) की पहली तिमाही में एक्सेंचर का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 3 प्रतिशत बढ़कर 16.2 अरब डॉलर रहा। तिमाही आधार पर एक्सेंचर ने 1.23 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में उसका राजस्व 16 अरब डॉलर था।