आज का अखबार

भारत में हर 5 में 4 इंटरनेट यूजर्स देखते हैं YouTube: रिपोर्ट

दुनिया भर में शॉर्ट वीडियो को हरेक महीने 70 अरब व्यू मिले और इसमें सालाना आधार पर 120 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 27, 2023 | 11:09 PM IST

गूगल की वीडियो सेवा यूट्यूब ने भारत में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कॉमस्कोर के एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले पांच में चार लोग यूट्यूब देखते हैं। सर्वेक्षण के अनुसार जून 2023 में 35 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने औसतन रोजाना लगभग 70 मिनट यूट्यूब देखने पर खर्च किए थे।

दिलचस्प बात यह है कि यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो देखने में भी लोग गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों में 96 प्रतिशत ने कहा कि वे ‘यूट्यूब शॉर्ट्स’ देखते हैं। दुनिया भर में शॉर्ट वीडियो को हरेक महीने 70 अरब व्यू मिले और इसमें सालाना आधार पर 120 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ।

गूगल इंडिया के निदेशक, मार्केटिंग पार्टनर्स, सत्य राघवन ने कहा कि यूट्यूब देखने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ना भारत में सामग्री तैयार करने वाले बड़ी तादाद में लोगों का स्पष्ट संकेत है।

दिलचस्प बात है कि भारत में लोग विभिन्न वीडियो फॉर्मेट देखते हैं और यह भी तय कर रहे हैं कि उन्हें कितने समय तक क्या देखना है। लोग रोजाना जितना समय वीडियो देखने में बिताते हैं उसका 21 प्रतिशत से अधिक हिस्सा किसी एक वीडियो फॉर्मेट पर नहीं खर्च करते हैं।

पिछले पांच वर्षों के दौरान कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) यूट्यूब के लिए सर्वाधिक तेजी से बढ़ता माध्यम (स्क्रीन) बनते जा रहे हैं। भारत के शहरी क्षेत्रों में कनेक्टेड टीवी दर्शकों में लगभग 33 प्रतिशत सामान्य टेलीविजन (केबल या उपग्रह आधारित) बिल्कुल नहीं देखते हैं।

First Published : September 27, 2023 | 11:09 PM IST