वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube को मंगलवार को ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने बताया कि दुनिया भर के हजारों यूजर्स को YouTube पर कंटेंट स्ट्रीमिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
YouTube पर सही से वीडियोज नहीं चलने को लेकर नेटिज़न्स ने शिकायत करने के लिए ट्विटर का भी सहारा लिया और कहा कि प्लेटफ़ॉर्म लोड नहीं हो रहा था। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे आउटेज में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
User reports indicate Youtube is having problems since 9:17 PM EDT. https://t.co/XrCFHBn78f RT if you're also having problems #Youtubedown
— Downdetector (@downdetector) April 11, 2023
आउटेज का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है और YouTube ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता द्वारा इस मामले पर जवाब देते हुए TeamYoutube अकाउंट ने जवाब दिया, “हमें बताने के लिए थैंक यू ! हम इसे देख रहे हैं।”
हालांकि, इंडिया में YouTube यूजर्स की तरफ से एप्लिकेशन के सही से नहीं चलने संबंधी कोई समस्या सामने नहीं आई है।