टेक-ऑटो

Truecaller ने लॉन्च किया नया बीमा प्लान, मोबाइल फ्रॉड होने पर मिलेगा इतने रुपये का कवर

कंपनी ने ‘ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस’ प्लान iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए पेश किया है। हालांकि यह सर्विस ट्रूकॉलर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

Published by
अंशु   
Last Updated- June 28, 2024 | 8:15 PM IST

Truecaller Fraud Insurance: ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड में मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी होता है। आमतौर पर ठग (scammer) लोगों को कॉल और मैसेज (spam call or message) के माध्यम से अपना शिकार बनाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वीडिश कंपनी ट्रूकॉलर (Truecaller) ने गुरुवार को अपने यूजर्स को मोबाइल फ्रॉड से बचाने के लिए ‘ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस’ (Truecaller Fraud Insurance) नाम से एक प्लान लॉन्च किया।

क्या है ‘ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस’ प्लान

इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कुल 1,000 रुपये का बीमा कवर देगी।  यह धोखाधड़ी कवरेज ऐप के भीतर इंटीग्रेटेड है और यूजर्स इसे चुनने के बाद एक्टिव कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने उन परिस्थितियों या डाक्यूमेंट के के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं किया है, जिसके आधार पर बीमा कवर के लिए यूजर्स दावा कर सकते हैं। यह प्लान फिलहाल केवल भारत में ही उपलब्ध है और बाद में इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

यूजर्स की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- ऋषित झुनझुनवाला

ट्रूकॉलर इंडिया के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और एमडी ऋषित झुनझुनवाला ने कहा, “हम यूजर्स की सुरक्षा और विश्वास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में इस बीमा पेशकश को लॉन्च करते हुए रोमांचित हैं। फ्रॉड इंश्योरेंस के साथ, हम सिर्फ एक फीचर नहीं जोड़ रहे हैं; हम ‘डिजिटल धोखाधड़ी के खिलाफ हमारे समुदाय की सुरक्षा के प्रति हमारे समर्पण को मजबूत कर रहे हैं और आपको मानसिक शांति दे रहे हैं जिसके आप हकदार हैं।”

Also read: भारतीय वायु सेना के Rudra और Prachand हेलिकॉप्टर के लिए 70 मिमी रॉकेट बनाएगी Adani ग्रुप की यह कंपनी

केवल पेड यूजर्स को मिलेगा ‘ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस’ प्लान

कंपनी ने ‘ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस’ प्लान iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए पेश किया है। हालांकि यह सर्विस ट्रूकॉलर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी। केवल प्रीमियम यूजर्स ही इस बीमा कवर का लाभ उठा सकते है। कंपनी ने बताया कि यह प्लान केवल उसके वार्षिक ग्राहकों को ही पेश किया जाएगा। जिन यूजर्स के पास एनुअल प्लान नहीं है, वह अपने प्लान को अपग्रेड करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Truecaller ने बीमा कवर के लिए HDFC Ergo से मिलाया हाथ

ट्रूकॉलर ने भारत में यूजर्स को बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए HDFC Ergo के साथ साझेदारी की है। HDFC Ergo देश की एक प्रमुख बीमा कंपनी है जो HDFC और ERGO International का एक ज्वाइंट वेंचर है।

HDFC ERGO General Insurance में कमर्शियल लाइन्स के संयुक्त अध्यक्ष विशाल सिकंद कहते हैं, “महामारी ने डिजिटल भुगतान के उपयोग को बढ़ा दिया है, लेकिन इससे डिजिटल धोखाधड़ी भी बढ़ी है। हम ग्राहक-केंद्रित पेशकश करने के लिए ट्रूकॉलर के साथ साझेदारी करके खुश हैं।”

बता दें कि, कंपनी ने एआई-आधारित वॉयस फ्रॉड को रोकने के लिए पिछले महीने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कॉल स्कैनर सुविधा शुरू की थी।

First Published : June 28, 2024 | 8:15 PM IST