टेक-ऑटो

iPhone 16 की बिक्री में आई तेजी, आईफोन 15 के मुकाबले ज्यादा मिले ग्राहक

आईफोन 16 प्रो की खुदरा कीमत ₹1.19 लाख से शुरू होकर 1 टेराबाइट स्टोरेज मॉडल के लिए ₹1.69 लाख तक है। आईफोन प्रो मैक्स की कीमत ₹1.44 लाख से शुरू होकर ₹1.84 लाख तक है।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- November 05, 2024 | 10:11 PM IST

काउंटरपॉइंट रिसर्च के शुरुआती अनुमानों के अनुसार अपनी पेशकश के बाद पहले महीने में ही आईफोन 16 (iPhone 16) की बिक्री आईफोन 15 (iPhone 15) के मुकाबले सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़ी है। नई सीरीज की बिक्री 20 सितंबर से पूरे देश में शुरू हुई और 13 सितंबर से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई थी।

बिक्री में वृद्धि टॉप ऐंड आईफोन 16 प्रो सीरीज (प्रो और प्रो मैक्स) की मदद से संभव हुई है, जिसे शुरू में आयात किया जाता था, लेकिन अब फॉक्सकॉन इसे भारत में ही बना रही है।

काउंटरपॉइंट में शोध निदेशक तरुण पाठक का कहना है, ‘हमारे आरंभिक आंकड़ों से 15 सीरीज की तुलना में बिक्री के पहले महीने में 16 सीरीज की सालाना 8 प्रतिशत वृद्धि का संकेत मिलता है।’

शोध कंपनी के अनुसार भारतीय बाजार में जहां पहले महीने में आईफोन 16 की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई, वहीं अमेरिका में यह पिछले आईफोन 15 मॉडल की तुलना में पहले चार हफ्तों की बिक्री में 1 फीसदी पीछे है। हालांकि चीन में पहले तीन सप्ताह में नए मॉडल में 20 प्रतिशत की शानदार बिक्री वृद्धि दर्ज की गई। उसे भारत की तरह टॉप-ऐंड मॉडलों से मदद मिली है।

भारत का त्योहारी सीजन दीवाली के साथ समाप्त हो जाता है (यह लगभग 35 दिनों का होता है) और इस वर्ष 3.5 करोड़ से अधिक फोन बिकने की उम्मीद है जो मात्रा के मामले में पिछले वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत और मूल्य के मामले में पिछले वर्ष के मुकाबले 9 प्रतिशत की वृद्धि है।

आईफोन 16 प्रो की खुदरा कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होकर 1 टेराबाइट स्टोरेज मॉडल के लिए 1.69 लाख रुपये तक है। आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1.44 लाख रुपये से शुरू होकर 1.84 लाख रुपये तक है। आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय उपभोक्ता कंपनियों की प्रीमियम पेशकशों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

काउंटरपॉइंट के अनुसार आईफोन की करीब 45 प्रतिशत बिक्री ऑनलाइन होती है और उसके स्टोरों की कुल बिक्री में एक अंक की भागीदारी है। शेष बिक्री पूरे देश में डीलरों के नेटवर्क के जरिये होती है।

ऐपल (Apple) और सैमसंग (Samsung) की वजह से त्योहारी सीजन के शुरुआती चरण (26 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच) अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपये से अधिक) में 12 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि ऐपल आईफोन 16 का असर कम था क्योंकि इस दौरान यह कुछ दिन के लिए ही उपलब्ध था। इस दौरान ऐपल के आईफोन 15 और 13 अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर लोकप्रिय प्रीमियम स्मार्टफोन थे।

First Published : November 5, 2024 | 9:57 PM IST