टेस्ला ने दिल्ली के एरोसिटी में अपना पहला शोरूम खोला।
Tesla New Showroom in Delhi: अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मैन्यूफैक्चरर टेस्ला (Tesla) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के एरोसिटी में अपना पहला शोरूम खोला। यह मुंबई में लॉन्च के एक महीने के भीतर देश में दूसरा रिटेल आउटलेट है।
रियल एस्टेट एनालिटिक्स कंपनी CRE मैट्रिक्स के आंकड़ों के मुताबिक, टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने ओक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से एरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 प्रोजेक्ट में 8,200 वर्ग फुट का एरिया नौ साल के लिए लीज पर लिया है। यह लीज 30 जुलाई 2025 को रजिस्टर्ड हुई है। इसका शुरुआती किराया 17.22 लाख रुपये प्रति माह या 210 रुपये प्रति वर्ग फुट है। हर 36 महीने में इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
एरोसिटी स्टोर दोपहर 2 बजे खुलेगा, जहां मॉडल वाई डिस्प्ले किया जाएगा। यह EV भारत को ध्यान में रखते हुए खास दो वेरिएंट में लाया गया है। पहला, रियर-व्हील ड्राइव (RWD) 60kWh बैटरी के साथ और दूसरा, लॉन्ग रेंज RWD 75kWh बैटरी के साथ।
RWD की कीमत ₹59.89 लाख और लॉन्ग रेंज RWD की कीमत ₹67.89 लाख एक्स-शोरूम है। टेस्ला का फुल सेल्फ-ड्राइविंग पैकेज अतिरिक्त ₹6 लाख में उपलब्ध है।
कंपनी के मुताबिक, बुकिंग टेस्ला की इंडिया वेबसाइट या मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के शोरूम में की जा सकती है। डिलीवरी और रजिस्ट्रेशन शुरू में इन तीन शहरों में उपलब्ध होंगे, और हैंडओवर 2025 के तीसरी तिमाही में शुरू होगा।
यह EVs छह रंगों में से उपलबध होगी। इसमें स्टेल्थ ग्रे स्टैंडर्ड है, और काले या सफेद इंटीरियर्स के साथ पांच सीटों वाली लेआउट है, जिसमें हीटेड रीयर सीट और आगे वेंटिलेटेड सीटें शामिल हैं।
टेस्ला ने पिछले महीने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में भारत में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी ने यहा मॉडल वाई की बिक्री शुरू की। टेस्ला ने मुंबई के कुर्ला इलाके में लोढा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फुट गोदाम स्थान 5 साल के लिए ₹24.38 करोड़ में लीज पर लिया है। पिछले सप्ताह, टेस्ला ने BKC में अपना पहला भारतीय सुपरचार्जर स्टेशन भी खोला।
हाल ही में ईलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने गुरुग्राम के ऑर्किड बिजनेस पार्क में 33,475 वर्ग फुट का क्षेत्र Garwal Property से लीज पर लिया है, जिसकी सुपर-बिल्ट-अप क्षेत्र 50,914 वर्ग फुट है। यह साइट सर्विस सेंटर और सेल्स आउटलेट दोनों के रूप में काम करेगी। गुरुग्राम लीज भी नौ साल की है। इसका शुरुआती किराया ₹40 लाख प्रति माह है, जिसमें 4.75 फीसदी सालाना बढ़ोतरी और तीन साल की लॉक-इन अवधि शामिल है।