टेक-ऑटो

सुजूकी मोटर ने दिखाई ई-विटारा की झलक, डिजाइन-प्रदर्शन और तकनीक का शानदार संगम

ई-विटारा कॉन्सेप्ट मॉडल ‘ईवीएक्स’ पर आधारित है। इसे जनवरी 2023 में भारत में आयोजित ऑटो एक्सपो और उसी वर्ष अक्टूबर में जापान मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया गया था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 05, 2024 | 9:55 PM IST

सुजूकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इटली के मिलान में व्यापक उत्पादन वाले अपने पहले बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) मॉडल ई-विटारा का अनावरण किया है। इसका उत्पादन देश में सुजूकी मोटर गुजरात में साल 2025 के वसंत में शुरू होगा। यूरोप, भारत तथा जापान समेत विभिन्न देशों में इसकी बिक्री 2025 की गर्मियों के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।

ई-विटारा कॉन्सेप्ट मॉडल ‘ईवीएक्स’ पर आधारित है। इसे जनवरी 2023 में भारत में आयोजित ऑटो एक्सपो और उसी वर्ष अक्टूबर में जापान मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया गया था। यह सुजूकी का पहला वैश्विक रणनीतिक बीईवी मॉडल है।

‘इमोशनल वर्सेटाइल क्रूजर’ की अवधारणा वाले ई-विटारा का ऐसा डिजाइन है, जो आधुनिक तकनीक और ताकत का संयोजन है। बीईवी इंजन तीव्र ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करता है। इसमें इलेक्ट्रिक 4व्हील ड्राइव प्रणाली ऑलग्रिप-ई है, जो न केवल ऑफ-रोड क्षमता देती है बल्कि शक्तिशाली प्रदर्शन भी करती है। इसमें खास तौर पर बीईवी के लिए नया विकसित प्लेटफॉर्म हर्टेक्ट-ई भी है।

सुजूकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशिहिरो सुजूकी ने कहा, ‘ई विटारा हमारा पहला बीईवी है। इसे अपने ग्राहकों के लिए इस्तेमाल में आसान बनाने के लिहाज से विकसित किया गया है। बिना कार्बन वाले समुदाय के लिए हम विशिष्ट क्षेत्रों के अनुरूप बीईवी, हाइब्रिड वाहन और सीएनजी वाहनों सहित कई विकल्प प्रदान करेंगे। ई-विटारा की शुरुआत कार्बन न्यूट्रल स्तर हासिल करने में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ई-विटारा पेश करने के बाद हम अपने बीईवी का विस्तार जारी रखेंगे और खास देशों तथा क्षेत्रों की जरूरतों के अनुरूप मोबिलिटी समाधान पेश करेंगे।’

ई-विटारा की मुख्य फीचर्स

ई-विटारा के डिजाइन का थीम ‘हाई-टेक और एडवेंचर’ है, जो बीईवी के नए अनुभव और एसयूवी की दमदार प्रकृति दर्शाता है। साथ ही रोमांच का अहसास कराता है।

बाहरी हिस्से में बड़े व्यास वाले टायर और लंबे व्हीलबेस की खूबी वाला आकर्षक डिजाइन है जबकि इंटीरियर में आधुनिक उपकरणों के साथ मजबूत दिखने वाले पैनल और सेंटर कंसोल वाला डिस्प्ले शामिल है, जो हाई-टेक और एडवेंचर थीम दर्शाता है।

First Published : November 5, 2024 | 9:50 PM IST