टेक-ऑटो

चीन में अनवील किया गया OnePlus 12, ग्लोबल लॉन्च जल्द, जानें फीचर्स

वनप्लस 12 में 5400 mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है जो कंपनी की अपनी SUPERVOOC तकनीक का उपयोग करके 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 05, 2023 | 4:35 PM IST

चीनी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड वनप्लस ने 5 दिसंबर को चीन में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन- वनप्लस 12 को अनवील किया। यह स्मार्टफोन चीन में 11 दिसंबर से और दुनियाभर में 2024 की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वनप्लस 12 स्मार्टफोन एक सर्कुलर रियर कैमरे के साथ आ रहा है, इसका डिजाइन हॉलो कर्व है। यही डिजाइन उसके पहले के एडिशन में भी था। बैक पैनल डार्ट रिवर के ब्रेडेड चैनलों से प्रेरित है, जो अलग पैटर्न दिखाता है।

वनप्लस 12 स्पेसिफिकेशन:

वनप्लस 12 स्मार्टफोन में LTPO सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले पैनल है। स्क्रीन 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है, जो बेहतर पावर एफिसियंसी के साथ अपने पहले आए फोन की तुलना में बेहतर CPU और GPU परफॉरमेंस प्रदान करता है। यह LPDDR5X RAM और UFS 4.0 ROM से लैस है जो एक साथ कई कार्यों को संभालने के लिए RAM-विटालाइज़ेशन और ROM-वाइटलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है।

फोटो और वीडियो के लिए, वनप्लस 12 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसे हैसलब्लैड के साथ मिलकर बनाया गया है। लेटेस्ट फ्लैगशिप में 50-मेगापिक्सल Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर मिलता है। 64-मेगापिक्सल 3X पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा, 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ रियर कैमरा सेटअप को पूरा करता है। वनप्लस 12 कैमरा HDR रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

वनप्लस 12 में 5400 mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है जो कंपनी की अपनी SUPERVOOC तकनीक का उपयोग करके 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

 

First Published : December 5, 2023 | 4:35 PM IST