facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजार में भी हल्की तेजी; जानें कैसी रहेगी आज बाजार की चाल₹50,000 से कम सैलरी वालों के लिए 50/30/20 मनी रूल, एक्सपर्ट ने समझाया आसान फॉर्मूलाStocks To Watch Today: Federal Bank, Rail Vikas Nigam से लेकर Belrise तक, 24 दिसंबर को इन कंपनियों के शेयरों में दिखेगी हलचलरुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्य

चीन में अनवील किया गया OnePlus 12, ग्लोबल लॉन्च जल्द, जानें फीचर्स

वनप्लस 12 में 5400 mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है जो कंपनी की अपनी SUPERVOOC तकनीक का उपयोग करके 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Last Updated- December 05, 2023 | 4:35 PM IST
One Plus

चीनी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड वनप्लस ने 5 दिसंबर को चीन में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन- वनप्लस 12 को अनवील किया। यह स्मार्टफोन चीन में 11 दिसंबर से और दुनियाभर में 2024 की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वनप्लस 12 स्मार्टफोन एक सर्कुलर रियर कैमरे के साथ आ रहा है, इसका डिजाइन हॉलो कर्व है। यही डिजाइन उसके पहले के एडिशन में भी था। बैक पैनल डार्ट रिवर के ब्रेडेड चैनलों से प्रेरित है, जो अलग पैटर्न दिखाता है।

वनप्लस 12 स्पेसिफिकेशन:

वनप्लस 12 स्मार्टफोन में LTPO सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले पैनल है। स्क्रीन 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है, जो बेहतर पावर एफिसियंसी के साथ अपने पहले आए फोन की तुलना में बेहतर CPU और GPU परफॉरमेंस प्रदान करता है। यह LPDDR5X RAM और UFS 4.0 ROM से लैस है जो एक साथ कई कार्यों को संभालने के लिए RAM-विटालाइज़ेशन और ROM-वाइटलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है।

फोटो और वीडियो के लिए, वनप्लस 12 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसे हैसलब्लैड के साथ मिलकर बनाया गया है। लेटेस्ट फ्लैगशिप में 50-मेगापिक्सल Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर मिलता है। 64-मेगापिक्सल 3X पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा, 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ रियर कैमरा सेटअप को पूरा करता है। वनप्लस 12 कैमरा HDR रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

वनप्लस 12 में 5400 mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है जो कंपनी की अपनी SUPERVOOC तकनीक का उपयोग करके 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

 

First Published - December 5, 2023 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट