facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउट

चीन में अनवील किया गया OnePlus 12, ग्लोबल लॉन्च जल्द, जानें फीचर्स

वनप्लस 12 में 5400 mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है जो कंपनी की अपनी SUPERVOOC तकनीक का उपयोग करके 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Last Updated- December 05, 2023 | 4:35 PM IST
One Plus

चीनी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड वनप्लस ने 5 दिसंबर को चीन में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन- वनप्लस 12 को अनवील किया। यह स्मार्टफोन चीन में 11 दिसंबर से और दुनियाभर में 2024 की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वनप्लस 12 स्मार्टफोन एक सर्कुलर रियर कैमरे के साथ आ रहा है, इसका डिजाइन हॉलो कर्व है। यही डिजाइन उसके पहले के एडिशन में भी था। बैक पैनल डार्ट रिवर के ब्रेडेड चैनलों से प्रेरित है, जो अलग पैटर्न दिखाता है।

वनप्लस 12 स्पेसिफिकेशन:

वनप्लस 12 स्मार्टफोन में LTPO सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले पैनल है। स्क्रीन 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है, जो बेहतर पावर एफिसियंसी के साथ अपने पहले आए फोन की तुलना में बेहतर CPU और GPU परफॉरमेंस प्रदान करता है। यह LPDDR5X RAM और UFS 4.0 ROM से लैस है जो एक साथ कई कार्यों को संभालने के लिए RAM-विटालाइज़ेशन और ROM-वाइटलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है।

फोटो और वीडियो के लिए, वनप्लस 12 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसे हैसलब्लैड के साथ मिलकर बनाया गया है। लेटेस्ट फ्लैगशिप में 50-मेगापिक्सल Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर मिलता है। 64-मेगापिक्सल 3X पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा, 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ रियर कैमरा सेटअप को पूरा करता है। वनप्लस 12 कैमरा HDR रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

वनप्लस 12 में 5400 mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है जो कंपनी की अपनी SUPERVOOC तकनीक का उपयोग करके 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

 

First Published - December 5, 2023 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट