facebookmetapixel
खेतों में उतरी AI तकनीक: कम लागत, ज्यादा पैदावार और किसानों के लिए नई राहChildren’s Mutual Funds: बच्चों के भविष्य के लिए SIP, गुल्लक से अब स्मार्ट निवेश की ओरDPDP एक्ट से बदलेगी भारत की डिजिटल प्राइवेसी की दुनिया: DSCI CEOसीनियर सिटिजन्स के लिए FD पर 8% तक का ब्याज, ये 7 छोटे बैंक दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्नMarket Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असर

अब X पर लिख सकेंगे लंबे ‘आर्टिकल्स’; कंपनी ने रॉलआउट किया यह खास फीचर

X introduces Articles feature: यह फीचर एक्स यूजर्स को प्लेन टेक्स्ट के अलावा इमेज, वीडियो, GIF, पोस्ट और लिंक सहित प्लेटफॉर्म पर व्यापक कंटेंट शेयर करने की अनुमति देता है।

Last Updated- March 08, 2024 | 7:27 PM IST
X blocks 8000 accounts in India after govt order to combat misinformation

X introduces Articles feature: ट्विटर की कमान एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ में आने के बाद से इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। वर्तमान में यह प्लेटफॉर्म एक्स (X) के नाम से जाना जाता है। एक्स में कई नए फीचर्स जोड़े गए है और कई नए फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है। इस बीच एक्स ने हाल ही में “आर्टिकल्स” नाम के एक नए फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बड़े आकार के कंटेंट को शेयर कर सकते है। आइए जानते है इस फीचर के बारे में..

अब यूजर्स लिख सकेंगे आर्टिकल्स

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूजर्स एक्स पर केवल ट्वीट ही नहीं बल्कि लंबे-लंबे लेख भी लिख सकते हैं। आर्टिकल्स फीचर एक्स यूजर्स को प्लेन टेक्स्ट के अलावा इमेज, वीडियो, जीआईएफ, पोस्ट और लिंक सहित प्लेटफॉर्म पर व्यापक कंटेंट शेयर करने की अनुमति देता है। एक्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यूजर्स अपने आर्टिकल्स को शीर्षकों, उपशीर्षकों, बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, इंडेंटेशन, संख्यात्मक और बुलेटेड लिस्ट जैसे विभिन्न विकल्पों के साथ फॉर्मेट कर सकते हैं।

आर्टिकल्स फीचर में मिलेगा ऑडियंस कंट्रोल का ऑप्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिकल्स फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को ऑडियंस कंट्रोल का ऑप्शन दिया गया है। ऑडियंस कंट्रोल ऑप्शन की मदद से यूजर्स यह निर्धारित कर सकते है कि उनके लेखों तक कौन पहुंच सकता है। हालांकि यूजर्स चाहें तो, अपने लेख को पूरे एक्स कम्युनिटी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Also read: Bitcoin में बंपर तेजी, क्रिप्टोकरेंसी दो साल के हाई पर; 2024 में 50 फीसदी चढ़ा

X पर आर्टिकल कैसे लिखें?

साइड नेविगेशन पैनल के माध्यम से आर्टिकल्स टैब पर जाएं।
अपना आर्टिकल शुरू करने के लिए “लिखें” पर क्लिक करें।
आर्टिकल पूरा तैयार होने पर, पब्लिश करने के लिए “संपन्न” (done) पर क्लिक करें
आप अपना आर्टिकल एक्स प्रोफ़ाइल के आर्टिकल्स टैब पर जाकर देख सकते है।

X पर आर्टिकल एडिट कैसे करें?

जिस आर्टिकल को एडिट करना है उसे ढूंढने के लिए आर्टिकल्स टैब पर पहुंचें।
तीन-बिंदु वाले मेनू पर टैप करें और “लेख संपादित करें” चुनें।
संपादन की पुष्टि करें, जो लेख को अस्थायी रूप से अप्रकाशित कर देगा।
आवश्यक परिवर्तन करें और लेख को पुनः प्रकाशित करें।

X पर आर्टिकल डिलीट कैसे करें?

आर्टिकल्स टैब में, वह आर्टिकल चुनें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
तीन-बिंदु वाले मेनू पर क्लिक करें और “हटाएं” चुनें।
चयनित आर्टिकल तुरंत प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।

बता दें कि आर्टिकल्स फीचर केवल विशेष रूप से एक्स प्रीमियम+ यूजर्स और वेरिफाइड संगठनों के लिए उपलब्ध है।

First Published - March 8, 2024 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट