facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

अब X पर लिख सकेंगे लंबे ‘आर्टिकल्स’; कंपनी ने रॉलआउट किया यह खास फीचर

X introduces Articles feature: यह फीचर एक्स यूजर्स को प्लेन टेक्स्ट के अलावा इमेज, वीडियो, GIF, पोस्ट और लिंक सहित प्लेटफॉर्म पर व्यापक कंटेंट शेयर करने की अनुमति देता है।

Last Updated- March 08, 2024 | 7:27 PM IST
X blocks 8000 accounts in India after govt order to combat misinformation

X introduces Articles feature: ट्विटर की कमान एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ में आने के बाद से इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। वर्तमान में यह प्लेटफॉर्म एक्स (X) के नाम से जाना जाता है। एक्स में कई नए फीचर्स जोड़े गए है और कई नए फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है। इस बीच एक्स ने हाल ही में “आर्टिकल्स” नाम के एक नए फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बड़े आकार के कंटेंट को शेयर कर सकते है। आइए जानते है इस फीचर के बारे में..

अब यूजर्स लिख सकेंगे आर्टिकल्स

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूजर्स एक्स पर केवल ट्वीट ही नहीं बल्कि लंबे-लंबे लेख भी लिख सकते हैं। आर्टिकल्स फीचर एक्स यूजर्स को प्लेन टेक्स्ट के अलावा इमेज, वीडियो, जीआईएफ, पोस्ट और लिंक सहित प्लेटफॉर्म पर व्यापक कंटेंट शेयर करने की अनुमति देता है। एक्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यूजर्स अपने आर्टिकल्स को शीर्षकों, उपशीर्षकों, बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, इंडेंटेशन, संख्यात्मक और बुलेटेड लिस्ट जैसे विभिन्न विकल्पों के साथ फॉर्मेट कर सकते हैं।

आर्टिकल्स फीचर में मिलेगा ऑडियंस कंट्रोल का ऑप्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिकल्स फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को ऑडियंस कंट्रोल का ऑप्शन दिया गया है। ऑडियंस कंट्रोल ऑप्शन की मदद से यूजर्स यह निर्धारित कर सकते है कि उनके लेखों तक कौन पहुंच सकता है। हालांकि यूजर्स चाहें तो, अपने लेख को पूरे एक्स कम्युनिटी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Also read: Bitcoin में बंपर तेजी, क्रिप्टोकरेंसी दो साल के हाई पर; 2024 में 50 फीसदी चढ़ा

X पर आर्टिकल कैसे लिखें?

साइड नेविगेशन पैनल के माध्यम से आर्टिकल्स टैब पर जाएं।
अपना आर्टिकल शुरू करने के लिए “लिखें” पर क्लिक करें।
आर्टिकल पूरा तैयार होने पर, पब्लिश करने के लिए “संपन्न” (done) पर क्लिक करें
आप अपना आर्टिकल एक्स प्रोफ़ाइल के आर्टिकल्स टैब पर जाकर देख सकते है।

X पर आर्टिकल एडिट कैसे करें?

जिस आर्टिकल को एडिट करना है उसे ढूंढने के लिए आर्टिकल्स टैब पर पहुंचें।
तीन-बिंदु वाले मेनू पर टैप करें और “लेख संपादित करें” चुनें।
संपादन की पुष्टि करें, जो लेख को अस्थायी रूप से अप्रकाशित कर देगा।
आवश्यक परिवर्तन करें और लेख को पुनः प्रकाशित करें।

X पर आर्टिकल डिलीट कैसे करें?

आर्टिकल्स टैब में, वह आर्टिकल चुनें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
तीन-बिंदु वाले मेनू पर क्लिक करें और “हटाएं” चुनें।
चयनित आर्टिकल तुरंत प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।

बता दें कि आर्टिकल्स फीचर केवल विशेष रूप से एक्स प्रीमियम+ यूजर्स और वेरिफाइड संगठनों के लिए उपलब्ध है।

First Published - March 8, 2024 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट