WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद WhatsApp ने मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को आज से यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स एक ही WhatsApp अकाउंट को 4 अलग-अलग मोबाइल फोन पर एक साथ चला सकते हैं। इस फीचर की घोषणा करते हुए WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा, ‘आज से आप 4 फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट लॉग-इन कर सकते हैं।’
बता दें कि पहले आप WhatsApp Web की मदद से एक ही WhatsApp अकाउंट को मोबाइल और डेस्कटॉप या Android टैबलेट दोनों में यूज कर सकते हैं, लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी मिलेगा। कंपनी के अनुसार, WhatsApp का मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। नए फीचर के रोलआउट होने के साथ, यूजर्स के मैसेज अन्य मोबाइल सहित सभी डिवाइस में सिंक हो जाएंगे। इसलिए यदि एक डिवाइस बंद है, तो भी वे अन्य डिवाइस पर पर WhatsApp को एक्सेस कर सकते हैं।
Also Read: फिशिंग या साइबर धोखाधड़ी से बचना है तो अपनाएं ये 6 आसान उपाय
एक ही WhatsApp अकाउंट को दूसरे फोन में लॉग-इन करने के लिए कंपनी ने कई ऑप्शन दिए हैं। लॉग-इन करने के लिए आप ये आसान स्टेप फॉलो कर सकते हैं-
इसी तरह से आप प्राइमरी डिवाइस पर QR Code स्कैन करके भी अन्य डिवाइस को लिंक कर सकते हैं।
Also Read: Disappearing Messages के बाद अब WhatsApp में आएंगे ये 4 अपडेट, तीसरा सबसे गजब
मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को लॉन्च करने के साथ ही साथ WhatsApp ने यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा है। चैट और कॉल सभी डिवाइस में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। इस फीचर का सबसे अधिक फायदा वे यूजर्स उठा सकते हैं, जिनके पास एक से ज्यादा मोबाइल फोन हैं लेकिन एक ही WhatsApp अकाउंट है। WhatsApp 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स के साथ सबसे बड़ी मैसेजिंग सेवाओं में से एक है। लेकिन चैट और कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट के कारण अब तक इसमें मल्टीफोन सपोर्ट की कमी थी।