Truecaller ने एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम “पर्सनल वॉइस” रखा गया है। यह फीचर आपकी खुद की आवाज़ में बात कर सकता है। इसका मतलब है कि जब कोई आपको फोन करेगा तो Truecaller का असिस्टेंट आपकी ही आवाज़ में जवाब दे सकता है और पता लगा सकता है कि आखिर सामने वाले ने किस काम से फोन किया था।
यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजी पर बना है। Truecaller में पहले से ही एक AI असिस्टेंट था जो कॉल उठा सकता था, रिकॉर्ड कर सकता था या स्क्रीन कर सकता था, लेकिन अब आपकी अपनी आवाज़ में जवाब देने का यह नया फीचर काफी खास है।
Truecaller के एक अधिकारी राफेल मिमोन ने बताया कि “पर्सनल वॉइस” फीचर यूजर्स को उनकी अपनी आवाज़ में जवाब देने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि कॉल आने पर आपकी जगह आपका डिजिटल असिस्टेंट आपकी ही आवाज़ में जवाब दे सकता है। यह ना सिर्फ आपको कॉल करने वाले से जुड़ाव महसूस कराता है बल्कि ये भी दिखाता है कि AI किस तरह हमारे फोन कॉल करने के तरीके को बदल रहा है।
Truecaller पर “पर्सनल वॉइस” फीचर इस्तेमाल करने के लिए ये आसान steps हैं:
अगर आप Truecaller के AI असिस्टेंट से अभी तक परिचित नहीं हैं, तो बता दें कि यह अनचाहे कॉल्स से बचने के लिए एक वर्चुअल शील्ड की तरह काम करता है। जब आप किसी कॉल को मिस कर देते हैं, तो यह आपके द्वारा चुनी हुई आवाज़ में कॉल करने वाले की पहचान और मकसद के बारे में विनम्रतापूर्वक पूछता है।
यह बातचीत टेक्स्ट में बदलकर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देती है। Truecaller की स्पैम-डिटेक्टिंग AI से लैस होकर, आप यह तय कर सकते हैं कि कॉल का जवाब देना है या नहीं या फिर नंबर को ब्लॉक करना सबसे अच्छा है। इससे न सिर्फ आपका समय बचता है बल्कि स्पैम और रोबोकॉल से भी एक अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है।