इंस्टाग्राम (Instagram) का वह नया फीचर जो अभी तक सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए मौजूद था, अब उसका फायदा पूरी दुनिया के लोग उठा सकेंगे। 23 नवंबर यानी आज से इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आ गया है और वह फीचर है पब्लिक अकाउंट वाले रील्स (Reels) को अपने मोबाइल में ऑफलाइन सेव करने वाला फीचर। जी हां, मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम अब पूरी दुनिया के यूजर्स के लिए यह नया फीचर लेकर आई है जिसके जरिये यूजर्स को पब्लिक अकाउंट्स से Reels डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।
यूजर्स Reel पर शेयर (share) आइकन पर टैप कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें सेव (save) करने का ऑप्शन मिलेगा। जैसे ही सेव पर क्लिक करेंगे वह आपकी अपनी गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।
बिज़नेस स्टैंडर्ड के WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए क्लिक करें
अपनी पोस्ट में, इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने इस बात की पुष्टि कि डाउनलोड की गई रील में क्रिएटर्स के इंस्टाग्राम हैंडल के साथ एक वॉटरमार्क शामिल होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह सुविधा वैकल्पिक (optional) है और पब्लिक अकाउंट वाले लोगों के पास यह अधिकार रहेगा कि अगर वे नहीं चाहते कि उनकी रील को कोई डाउनलोड करे तो वे डाउनलोग करने की परमिशन को हटा सकते हैं। इसके बाद कोई भी उनकी रील्स को डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
बता दें कि वे रील्स जो ऑफलाइन नहीं देखी जा सकती है उन्हें पहले की तरह ही ऐप में सेव करके देखा जा सकता है।
Instagram ने बताया कि अगर आप अपना अकाउंट पब्लिक करते हैं और चाहते हैं कि आपकी रील्स को लोग डाउनलोड कर लें तो इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
वे यूजर्स जो 18 साल या उससे कम के हैं उनके लिए इंस्टाग्राम के इस नए फीचर में एक चीज अलग है। इस तरह के यूजर्स का अगर पब्लिक अकाउंट है तो Reels डाउनलोड करने के लिए डिफॉल्ट सेटिंग ऑफ रहेगी। हालांकि यूजर जब चाहे उसे टर्न ऑफ कर सकता है और उसके बाद लोग उसकी रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस महीने की शुरुआत में, इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर शुरू किया था जो यूजर्स को अपने पोस्ट केवल ‘क्लोज फ्रेंड्स’ के एक छोटे ग्रुप के साथ शेयर करने की परमिशन देता है। मेटा के फाउंडर, चेयरमैन और CEO मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर कहा कि यह फीचर यूजर्स को लिमिटेड ऑडिएंस के लिए पोस्ट और रील्स शेयर करने का विकल्प देता है।
यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक नई पोस्ट शेयर करते समय ‘ऑडिएंस’ सिलेक्ट का एक एक्स्ट्रा ऑप्शन मिलेगा। ‘ऑडियंस’ बटन पर टैप करने पर एक पॉप-अप विंडो खुलेगी जिसमें यूजर्स से पूछा जाएगा कि क्या वे इसे अपने ‘क्लोज फ्रेंड’ लिस्ट के साथ उस पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं। विंडो लिस्ट को एडिट करने का ऑप्शन भी देती है। क्लोज फ्रेंड लिस्ट में शामिल फॉलोअर्स लिमिटेड एक्सेस के साथ किसी पोस्ट या रील को लाइक करने या कमेंट करने पर एक-दूसरे के यूजरनेम देख सकेंगे।