facebookmetapixel
FPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आय

iPhone यूजर्स को महंगा पड़ सकता है ब्लू टिक, 8 की जगह देने होंगे 11 डॉलर

Last Updated- December 08, 2022 | 6:22 PM IST
Twitter Blue Price

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए आईफोन ऐप (iPhone app) के जरिये सब्सक्रिप्शन प्राइस का भुगतान करना Apple यूजर्स को महंगा पड़ सकता है। दरअसल ट्विट्टर आईफोन पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की पेमेंट को 7.99 डॉलर की बजाय 11 डॉलर करने की योजना बना रहा है। 

8 की जगह देने होंगे 11 डॉलर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर की योजनाओं से वाकिफ एक व्यक्ति का हवाला देते हुए कहा गया कि कंपनी की वेबसाइट के जरिये सब्सक्रिप्शन का पेमेंट करने पर यूजर्स को केवल सात डॉलर देने होंगे। जबकि iPhone के जरिए ब्लू सब्सक्रिप्शन की फीस 11 डॉलर तक हो सकती है। 

सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से यह कदम Apple Inc के किसी भी पेमेंट पर 30 फीसदी का कमीशन लेने की नीति के मद्देनजर लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े:  Year in review: AirPods से लेकर Power bank तक, साल 2022 के टॉप Apple Accessories

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए स्थिति अभी साफ नहीं

मस्क ने पिछले Apple को लेकर कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने Apple की कई नीतियों को लेकर शिकायत की। इसमें 30 फीसदी का कमीशन चार्ज शामिल है, जो Apple सॉफ्टवेयर डेवलपर्स से लेता है। रिपोर्ट में हालांकि यह नहीं बताया कि एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन शुल्क में बदलाव होगा या नहीं।

बता दें, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस साल अक्टूबर में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए तीन अलग-अलग रंग के टिक (वेरिफाइड बैज) पेश करने का ऐलान किया था।

First Published - December 8, 2022 | 2:14 PM IST

संबंधित पोस्ट