Representative image
iOS 18.3 Update: Apple ने अपना लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18.3 लॉन्च कर दिया है। इस अपडेट में कई नए फीचर्स और सुधार शामिल किए गए हैं। खासतौर पर, विजुअल इंटेलिजेंस में एडवांसमेंट और नोटिफिकेशन समरी को और बेहतर बनाया गया है।
iOS 18.3 के नए फीचर्स: जानें नए अपडेट के बारे में
iPhone 16 सीरीज में ‘विजुअल इंटेलिजेंस’ फीचर:
iPhone 16 सीरीज में नया ‘विजुअल इंटेलिजेंस’ फीचर शामिल किया गया है, जो यूजर्स को कैमरा कंट्रोल बटन से फास्ट फोटो व्यूफाइंडर ओपन करने की सुविधा देता है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स अपने आसपास के माहौल की जानकारी आसानी से जुटा सकते हैं।
नए अपडेट के फायदे: यदि व्यूफाइंडर किसी पोस्टर या फ्लायर को डिटेक्ट करता है, तो यूजर्स सीधे अपने कैलेंडर में इवेंट ऐड कर सकते हैं।
यह फीचर अब पौधों और जानवरों की पहचान भी कर सकता है।
नोटिफिकेशन समरी में बड़ा बदलाव
Apple ने iOS 18.3 में नोटिफिकेशन समरी फीचर को बेहतर बनाया है, खासतौर पर न्यूज़ और एंटरटेनमेंट ऐप्स के लिए। अब समरीज़ में इटैलिक टेक्स्ट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये रेगुलर नोटिफिकेशन्स से अलग दिखें। साथ ही, यूजर्स अब लॉक स्क्रीन से ही डायरेक्ट नोटिफिकेशन सेटिंग्स मैनेज कर सकते हैं।
बग फिक्स और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट्स
iOS 18.3 में कई बग फिक्स और परफॉर्मेंस सुधार भी किए गए हैं। इनमें कैलकुलेटर ऐप की समस्या को हल करना, सिरी रिक्वेस्ट्स के दौरान कीबोर्ड गायब होने और एप्पल म्यूजिक में ऑडियो प्लेबैक से जुड़े मुद्दों को ठीक करना शामिल है।
iOS 18.3: अपडेट चेक, डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें