facebookmetapixel
₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेज

Tata Punch को टक्कर देगी hyundai exter

शुरुआती स्‍तर वाली एसयूवी का बाजार वर्ष 2024 तक बढ़कर होगा दोगुना से ज्‍यादा

Last Updated- July 09, 2023 | 10:36 PM IST
Hyundai Exter

ह्युंडै मोटर्स (Hyundai Motors) मंगलवार को शुरुआती स्‍तर के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) बाजार में अपना नया मॉडल एक्सटर (Hyundai Exter) पेश करेगी, जो इस श्रेणी में टाटा की पंच के वर्चस्व को चुनौती देगा।

5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली शुरुआती स्‍तर की एसयूवी के रूप में स्थापित पंच टाटा के लिए सफलता वाहन रही है और इसकी बिक्री प्रति माह 10,000 से 11,000 तक पहुंच चुकी है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के मार्केटिंग प्रमुख विनय पंत कहते हैं कि अक्टूबर 2021 में टाटा पंच ने शुरुआती चरण में ग्राहकों की जरूरतों का अनुमान लगाते हुए यह खंड तैयार किया है। इसे असाधारण प्रतिक्रिया मिली है, जो एक लाख और दो लाख का महत्त्वपूर्ण स्‍तर पार करने वाली भारत की सबसे तेज एसयूवी बन गई है।

टाटा की पंच के साथ इनोवेशन की शुरुआत

पंत ने कहा कि मासिक आधार पर पंच (Tata Punch) की बिक्री वृद्धि ने इसे न केवल देश की शीर्ष पांच एसयूवी में पहुंचा दिया है, बल्कि इसने 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में भी लगातार जगह बना रखी है। टाटा ने ग्राहकों की व्यापक जरूरतों को पूरा करने के लिए पंच के साथ नवोन्‍मेष की शुरुआत की है।

टाटा मोटर्स के लिए इसकी अहमियत का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि इस साल जून में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री में पंच की हिस्सेदारी 23.26 प्रतिशत थी।

बाजार के एसयूवी खंड में काफी संभावनाएं

वाहन उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि बाजार के इस खंड में काफी संभावनाएं हैं। वर्ष 2022 में चार मीटर से छोटी एसयूवी खंड की बाजार हिस्‍सेदारी (20 लाख रुपये से कम कीमत वाले वाहनों में) लगभग 14 प्रतिशत हिस्सा थी, लेकिन उनका कहना है कि इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक यह 16 से 17 प्रतिशत तक बढ़ सकती है और वर्ष 2024 के अंत तक 20 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। तब तक बिक्री प्रति माह 20,000 से अधिक तक जाने की उम्मीद है।

Also Read: भारत में 10 जुलाई को लॉन्च होगी Hyundai Exter, सनरूफ और डैशकैम के साथ होगा डुअल कैमरा भी

वाहन उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि इस खंड के तेजी से बढ़ने का कारण यह है कि यह हैचबैक श्रेणी के साथ-साथ किफायती एसयूवी की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं को भी आकर्षित करता है। वर्तमान में कुल यात्री कार बाजार में इस खंड की हिस्सेदारी लगभग तीन से 3.5 प्रतिशत है।

एक्सटर में कई ऐसी खूबियां होंगी

ह्युंडै को एक्सटर (Hyundai Exter) के जरिये इस खंड की लोकप्रियता भुनाने की उम्मीद है। हालांकि इसने मूल्य-बुकिंग की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह 10,000 से अधिक हो सकता है।

उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि Hyundai Exter में कई ऐसी खूबियां होंगी, जो इस खंड में उपलब्ध नहीं हैं। कोरिया की यह दिग्गज एसयूवी बाजार में ऐसी आक्रामक कंपनी है, जिसकी भारत में 17.5 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी है।

अब तक इसके पास शुरुआती स्‍तर वाली एसयूवी नहीं थी, यह कमी अब एक्सटर पूरी करेगी। खबरों के मुताबिक इसकी कीमत करीब छह लाख रुपये होगी, जो पंच जो पंच से मुकाबला करेगी।

उम्मीद की जा रही है कि शुरुआती स्‍तर वाला एसयूवी बाजार अन्य प्रतिस्पर्धियों का भी ध्यान आकर्षित करेगा।

First Published - July 9, 2023 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट