टेक-ऑटो

Honda ने Activa का नया वर्जन किया लॉन्च, कीमत 74,536 रुपये से शुरू

Published by
भाषा
Last Updated- January 23, 2023 | 3:46 PM IST

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India or HMSI) ने अपने एक्टिवा स्कूटर का नया संस्करण सोमवार को उतारा, यह आगामी एवं सख्त उत्सर्जन नियमों के अनुरूप है।

इसकी दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 74,536 रुपये है। नई एक्टिवा ‘ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स’ (ओबीडी-दो) के अनुरूप है। इसे तीन संस्करण में पेश किया जा रहा है जिनकी कीमत 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये है।

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा कि ग्राहकों की लगातार बदलती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए एक्टिवा के कई अवतार लाए गए। नई एक्टिवा में स्मार्ट-की जैसी कई खूबियां हैं।

स्मार्ट-की के जरिए ग्राहक अपने वाहन का पता आसानी से लगा सकेंगे।

First Published : January 23, 2023 | 2:59 PM IST