देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मंगलवार को कहा कि उसे अभी तक हार्ले-डेविडसन एक्स440 (Harley-Davidson X440) के लिए कुल 25,597 बुकिंग मिली हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि चार जुलाई को शुरू हुई बुकिंग अब बंद कर दी गई है और दोबारा बुकिंग शुरू होने की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी : FADA
Hero MotoCorp. के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, ”इस खंड में हीरो मोटोकॉर्प के प्रवेश पर ग्राहकों का भरोसा देखकर बेहद खुशी है। इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि हमारी ज्यादातर बुकिंग शीर्ष मॉडल से आ रही हैं। इससे साफ पता चलता है कि सही ब्रांड और सही मॉडल के लिए ग्राहक अधिक भुगतान करने को तैयार हैं।”
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह सितंबर 2023 में हार्ले-डेविडसन एक्स440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहक को बाइक सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें : वाहन कलपुर्जा उद्योग का कारोबार बढ़कर 5.59 लाख करोड़ रुपये पर पंहुचा
हार्ले-डेविडसन एक्स440 की प्रारंभिक एक्स-शोरूम प्राइस अब रिवाइस की गई हैं और डेनिम, विविड और एस वेरिएंट की संशोधित कीमतें क्रमशः 2,39,500/- रुपये, 2,59,500/- और 2,79,500/- रुपये हैं।
यह भी पढ़ें : Auto Sale In July: जुलाई में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में हुई 10 फीसद की बढ़ोतरी