facebookmetapixel
Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’

केंद्र ने Samsung यूजर्स को भेजी हाई-रिस्क वार्निंग, जताई इन Android वर्जन में साइबर अटैक की आशंका

CERT-In ने सिक्योरिटी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की और कई Samsung Galaxy फोन पर साइबर हमले के बारे में अलर्ट किया।

Last Updated- December 15, 2023 | 7:15 PM IST
Representative Image: Samsung Galaxy S23 Series

अगर आप सैमसंग का मोबाइल यूज कर रहे हैं तो संभव है कि हाल के दिनों में आपको साइबर अटैक से जुड़ा कोई अलर्ट मिला हो क्योंकि केंद्र सरकार ने इस सप्ताह सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) फोन के यूजर्स को सिक्योरिटी वार्निंग दी है। 13 दिसंबर को भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, जिसे CERT-In के नाम से जाना जाता है, ने सिक्योरिटी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की और कई सैमसंग गैलेक्सी फोन पर साइबर हमले के बारे में अलर्ट किया।

CERT-In ने इसे हाई-रिस्क वाला अटैक बताया और सैमसंग यूजर्स को अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करने की तत्काल जरूरत पर जोर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग मोबाइल एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 ऐसे हमलों को झेल पाने में कमजोर हैं।

CERT-In ने कहा, ‘सैमसंग प्रोडक्ट्स में कई कमजोरियां बताई गई हैं जो एक हमलावर को लागू सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास करने, सेंसिटिव जानकारी तक पहुंचने और टारगेटेड सिस्टम पर मनमाना कोड डालने की परमिशन दे सकती हैं।’

Samsung फोन में कमजोरियों से जुड़े जोखिम

सिक्योरिटी नोट के मुताबिक, ये सुरक्षा खामियां किसी हमलावर को बहुत सारा ओवरफ्लो और स्टैक-आधारित बफर ओवरफ्लो को ट्रिगर करने, डिवाइस की सिम पिन (SIM PIN) को एक्सेस करने, ब्रॉडकास्ट भेजने, एआर इमोजी (AR Emoji) के सैंडबॉक्स डेटा को पढ़ने, नॉक्स गार्ड (Knox Guard) लॉक को बायपास करने की परमिशन दे सकती हैं।

अगर सैमसंग गैलेक्सी फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को अपडेट नहीं किया जाता है तो यूजर्स की सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन को नुकसान पहुंच सकता है। इससे हैकर्स को डिवाइस सिक्योरिटी में सेंध मारने और सेंसिटिव डेटा तक अनॉथराइज्ड एक्सेस हासिल करने का मौका मिलता है। हैकर्स यूजर्स की फाइलों की जासूसी कर सकते हैं और महत्वपूर्ण जानकारी चुरा सकते हैं।

CERT-In की चेतावनी पर सैमसंग का रिस्पांस

स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने सुरक्षा खामियों को स्वीकार किया है और दिसंबर 2023 में अपडेट रिलीज करने का ऐलान किया है।

सैमसंग सिक्योरिटी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘सैमसंग मोबाइल मंथली सिक्योरिटी मेंटिनेंस रिलीज (SMR) प्रोसेस के हिस्से के रूप में प्रमुख फ्लैगशिप मॉडलों के लिए मेंटिनेंस रिलीज जारी कर रहा है। इस SMR पैकेज में Google और सैमसंग के पैच शामिल हैं।’

First Published - December 15, 2023 | 7:15 PM IST

संबंधित पोस्ट