facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

केंद्र ने Samsung यूजर्स को भेजी हाई-रिस्क वार्निंग, जताई इन Android वर्जन में साइबर अटैक की आशंका

CERT-In ने सिक्योरिटी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की और कई Samsung Galaxy फोन पर साइबर हमले के बारे में अलर्ट किया।

Last Updated- December 15, 2023 | 7:15 PM IST
Representative Image: Samsung Galaxy S23 Series

अगर आप सैमसंग का मोबाइल यूज कर रहे हैं तो संभव है कि हाल के दिनों में आपको साइबर अटैक से जुड़ा कोई अलर्ट मिला हो क्योंकि केंद्र सरकार ने इस सप्ताह सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) फोन के यूजर्स को सिक्योरिटी वार्निंग दी है। 13 दिसंबर को भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, जिसे CERT-In के नाम से जाना जाता है, ने सिक्योरिटी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की और कई सैमसंग गैलेक्सी फोन पर साइबर हमले के बारे में अलर्ट किया।

CERT-In ने इसे हाई-रिस्क वाला अटैक बताया और सैमसंग यूजर्स को अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करने की तत्काल जरूरत पर जोर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग मोबाइल एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 ऐसे हमलों को झेल पाने में कमजोर हैं।

CERT-In ने कहा, ‘सैमसंग प्रोडक्ट्स में कई कमजोरियां बताई गई हैं जो एक हमलावर को लागू सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास करने, सेंसिटिव जानकारी तक पहुंचने और टारगेटेड सिस्टम पर मनमाना कोड डालने की परमिशन दे सकती हैं।’

Samsung फोन में कमजोरियों से जुड़े जोखिम

सिक्योरिटी नोट के मुताबिक, ये सुरक्षा खामियां किसी हमलावर को बहुत सारा ओवरफ्लो और स्टैक-आधारित बफर ओवरफ्लो को ट्रिगर करने, डिवाइस की सिम पिन (SIM PIN) को एक्सेस करने, ब्रॉडकास्ट भेजने, एआर इमोजी (AR Emoji) के सैंडबॉक्स डेटा को पढ़ने, नॉक्स गार्ड (Knox Guard) लॉक को बायपास करने की परमिशन दे सकती हैं।

अगर सैमसंग गैलेक्सी फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को अपडेट नहीं किया जाता है तो यूजर्स की सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन को नुकसान पहुंच सकता है। इससे हैकर्स को डिवाइस सिक्योरिटी में सेंध मारने और सेंसिटिव डेटा तक अनॉथराइज्ड एक्सेस हासिल करने का मौका मिलता है। हैकर्स यूजर्स की फाइलों की जासूसी कर सकते हैं और महत्वपूर्ण जानकारी चुरा सकते हैं।

CERT-In की चेतावनी पर सैमसंग का रिस्पांस

स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने सुरक्षा खामियों को स्वीकार किया है और दिसंबर 2023 में अपडेट रिलीज करने का ऐलान किया है।

सैमसंग सिक्योरिटी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘सैमसंग मोबाइल मंथली सिक्योरिटी मेंटिनेंस रिलीज (SMR) प्रोसेस के हिस्से के रूप में प्रमुख फ्लैगशिप मॉडलों के लिए मेंटिनेंस रिलीज जारी कर रहा है। इस SMR पैकेज में Google और सैमसंग के पैच शामिल हैं।’

First Published - December 15, 2023 | 7:15 PM IST

संबंधित पोस्ट