facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

Android tips and tricks: एंड्रॉइड यूजर्स भी ढूंढ़ सकते हैं अपना चोरी हुआ फोन, बस करना होगा इस सेटिंग को इनेबल

Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि नया फाइंड माई डिवाइस फीचर दुनिया भर के एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत अमेरिका और कनाडा से हो रही है।

Last Updated- April 11, 2024 | 1:47 PM IST
emergency alert
Representative Image

चोरी हुए फोन को फिर से पाना कोई आसान काम नहीं होता। क्योंकि चोर आपके फोन को चोरी करने के कुछ देर में ही स्विच ऑफ कर देता है ताकि फोन को कोई ट्रैक न कर सके।

अगर आप भविष्य में इस तरह की परेशानी से बचना चाहते हैं तो हम आपको आज एक सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ऑन करते ही आप अपने खोए हुए फोन को खोज सकते हैं। बता दें कि ये ऑप्शन iPhone और Android दोनों ही तरह के फोन में मिल जाएगा।

Google ने अग्रेड किया फीचर

टेक जाइंट गूगल (Google) ने हाल ही में फाइंड माई डिवाइस (Find My Device) को अपग्रेड कर दिया है। इसकी मदद से ऑफलाइन या फोन के स्विच्ड ऑफ होने पर भी डिवाइस की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि नया फाइंड माई डिवाइस फीचर दुनिया भर के एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत अमेरिका और कनाडा से हो रही है। जल्द ही इसका विस्तार दुनियाभर में किया जाएगा।

बता दें कि कंपनी इस नए फीचर की घोषणा मई 2023 में की थी, लेकिन इसे स्मार्टफोन्स के लिए अब लॉन्च कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अब 70,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon दे रहा है शानदार ऑफर

Find My Device का फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को ऑफलाइन होने पर भी उनके फोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स जैसे गैजेट्स का पता लगाने में मदद करता है।

अभी जो फोन में फाइंड माय डिवाइस सेटिंग का ऑप्शन मिलता है उसमें आपके डिवाइस ऑन होना और कनेक्टेड होना जरूरी होता है।

लेकिन नया फीचर जिसका नाम पावर्ड ऑफ फाइंडिंग (Powered Off Finding) है, उसकी मदद से डिवाइस अपने ब्लूटूथ कंट्रोलर की मेमोरी में बीकन को स्टोर करेगी, जिससे नेटवर्क किसी भी समर्थित डिवाइस को देख सकेगा, भले ही वह कनेक्ट न हो।

अपने ब्लॉग पोस्ट में, Google ने उन तरीकों के बारे में बताया है जिनसे Android यूजर्स नए फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क का फायदा उठा सकते हैं और अपने खोए हुए फोन को खोज सकते हैं।

आप किसी भी कंपैटिबल एंड्रॉइड फोन या टैबलेट को रिंग करके या मैप पर उसकी लोकेशन देखकर उसका पता लगा सकते हैं भले ही वे ऑफलाइन हों।

होम नेस्ट डिवाइस से संबंधित गुम फोन या आइटम को भी आप देख सकेंगे। इसके अलावा, ऐप के जरिए एक्सेसरी को शेयर किया जा सकता है, जिससे बाकी लोग भी इसको ट्रैक कर सकेंगे।

फिलहाल ये फीचर अभी Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro यूजर्स को ही मिल रहा है।

कंपनी ने जानकारी दी कि Find My Device network एंड्रॉयड 9 या इससे ऊपर के वर्जन वाले किसी भी Android फोन के साथ कंपैटिबल है। इसके अलावा, Google ने अपने यूजर्स को कहा कि Find My Device network आपकी सेफ्टी और आपकी व्यक्तिगत जानकारी को प्राइवेट रखने में मदद करता है।

Android यूजर्स को करना होगा बस ये काम

अपने खोए हुए फोन को खोजने के लिए Android यूजर्स को Find My Device की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपने उसी अकाउंट से लॉगइन करना होगा, जो आपके खोए हुए फोन में लॉगइन था। यहां आपको उन सभी डिवाइसेस की लिस्ट मिल जाएगी, जिसमें आपने इस अकाउंट से लॉगइन किया होगा। इसके बाद आप अपने फोन की लास्ट लोकेशन का भी पता लगा सकेंगे। बता दें कि अभी गूगल का ये नया फीचर Find My Device सभी के लिए रिलीज नहीं हुआ है। इसलिए ये दूसरी डिवाइस पर काम कैसे करेगा इसकी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

First Published - April 11, 2024 | 1:18 PM IST

संबंधित पोस्ट