झाालावाड़ जिले के भालता थाना क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल बस के पलट जाने से दो भाइयों समेत चार बच्चों और परिचालक की मौत हो गई जबकि इक्कीस अन्य घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक बालमुकुन्द वर्मा के अनुसार भालता स्थित एक स्कूल की बस का चालक स्कूल आते समय उमरिया घाटी के मोड पर संतुलन खो बैठा जिससे बस पलट गई। हादसे में तीन छात्रों राजू:12:व राकेश:7:दोनों भाई,फूलचंद्र:8:ने मौके पर ही ओैर करण सिंह:14:व परिचालक इसराइल:30:ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वर्मा ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं विद्यालय संचालक परिवार सहित फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।