Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान
अन्य समाचार सैयदना की जनाजा निकाला, आखिरी दीदार के लिए लाखों लोग पहुंचे
'

सैयदना की जनाजा निकाला, आखिरी दीदार के लिए लाखों लोग पहुंचे

PTI

- January,18 2014 2:03 PM IST

सैयदना के सैफी महल से सुबह करीब दस बजे जनाजा निकाला। उनके आखिरी दीदार के लिए बड़ी संख्या में दाउदी बोहरा समुदाय के लोग पहुंचे। उन्हें भिंडी बाजार में रौदत ताहिरा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

सैयदना मुफाद्दल सैफुद्दीन ने सैयदना की नमाज ए जनाजा की इमामत की।

जनाजे में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने को ध्यान में दखकर वालकेश्वर रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। सैयदना का कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 102 वर्ष के थे।

आज तड़के मालाबार हिल में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने पर भगदड़ मच गयी और 18 लोगों की मौत हो गई एवं 40 घायल हो गए। ये लोग उनके गुजर जाने की खबर पाकर वहां पहुंचे थे।

दाउदी बोहरा शिया मुसलमानों का एक पंथ है और ये लोग दुनियाभर में फैले हैं। उनका एक मुख्य सिद्धांत देशभक्ति भी है।

दुनियाभर के दाउदी बोहरा समुदाय के 52 वें दाई अल मुतलक डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन सैयदना ताहिर सैफुद्दीन के सबसे बड़े बेटे थे। उन्होंने 1965 में अपने पिता के निधन के बाद उनका स्थान लिया था।

उन्हें दाउदी बोहरा को गतिशील समुदाय बनाने का श्रेय जाता है। उन्हें स्टार ऑफ जोर्डन और ओर्डर ऑफ नाइल जैसे जोर्डन और मिस्र के शीर्ष नागरिक सम्मानों से नवाजा गया था।

उन्होंने काहिरा के अल अजहर विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और कराची विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों ने डाक्टरेट की मानद उपाधि भी प्रदान की थी।

संबंधित पोस्ट