खेल

WTC Final 2023: डब्लूटीसी फाइनल को लेकर कोच राहुल द्रविड़ का प्लान तैयार, इन खिलाड़ियों संग इंग्लैंड के लिए भरेंगे उड़ान

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 24, 2023 | 12:03 PM IST

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final) का दूसरे सीजन का फाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिय के बीच ओवल के मैदान पर 7-8 जून को खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को जानकारी दी है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोचिंग स्टाफ के साथ 23 या 24 मई को ही लंदन के लिए रवाना होंगे।

खबरों के अनुसार, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जीतने के लिए राहुल द्रविड़ ने एक खास प्लान तैयार किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल 2023 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाले कुछ खिलाड़ी द्रविड़ के साथ लंदन चले जाएंगे। वहीं, बाकी के खिलाड़ी प्रिपरेटरी कैंप के लिए उनके साथ जुड़ेंगे। एक जून से कैंप शुरू होगा जिसमें रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

हालांकि, चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया को अंतिम दौर की तैयारियों के लिए ज्वाइन करेंगे। पुजारा हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन II (County Championship Division II) में Sussex के लिए खेल रहे हैं। 21 मई तक वो इसको खेलने में व्यस्त रहेंगे। इसके खत्म होने के बाद ही पुजारा एक छोटा सा ब्रेक लेंगे और आखिरी राउंड की तैयारियों में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।

इस बीच चार सदस्यीय चयन समिति मई के पहले हफ्ते में टीम का चयन करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां टीम के लगभग सभी खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रखेंगे, वहीं चयनकर्ताओं को श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट पर फैसला ले सकते हैं।

ऐसी खबरें हैं कि सूर्यकुमार यादव के पास अभी भी इंग्लैंड में टेस्ट खेलने के लिए पर्याप्त अनुभव नहीं है, जिसके कारण चयनकर्ता डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अजिंक्य रहाणे को फाइनल के लिये टीम में बुला सकते है।

इसके अलावा, टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को आजमा सकती है। वहीं, बुमराह की जगह उमेश यादव को मिलने की संभावना जताई जा रही है।

First Published : April 24, 2023 | 12:03 PM IST