BS
रिलायंस के निवेश वाली मीडिया कंपनी वायकॉम18 ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) के मीडिया अधिकार हासिल किए हैं। मीडिया कंपनी ने आज एक नीलामी के तहत 951 करोड़ रुपये में पांच साल की अवधि (2023-27) के लिए ये अधिकार खरीदे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने एक ट्वीट में कहा कि वायकॉम18 ने 951 करोड़ रुपये में पांच साल की अवधि के लिए डब्ल्यूआईपीएल के लिए मीडिया अधिकार हासिल किए हैं। इस प्रकार वायकॉम18 ने प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई है।
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि नीलामी में शामिल अन्य प्रसारणकर्ताओं में डिज्नी-स्टार भी शामिल थी। हालांकि फिलहाल यह खुलासा नहीं किया गया है कि डिज्नी-स्टार ने कितनी बोली लगाई थी। सोनी-ज़ी ने नीलामी प्रक्रिया से बाहर रहने का निर्णय लिया। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘हम खुद अपनी महिला टी20 लीग स्थापित करते हुए महिला क्रिकेट को अधिक से अधिक प्रशंसक देना चाहते हैं।’
अगले पांच साल के दौरान डब्ल्यूआईपीएल की पांच टीमों के बीच कुल 134 मैच आयोजित होंगे। इनमें से पहले तीन वर्षों के दौरान हर साल 22 मैच आयोजित होंगे। इस प्रकार अंतिम दो वर्षों के दौरान हर साल 34 मैच आयोजित होंगे। अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई का मानना है कि अगले कुछ वर्षों के दौरान डब्ल्यूआईपीएल की लोकप्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
मीडिया विशेषज्ञों ने कहा कि बीसीसीआई अगले पांच साल के लिए डब्ल्यूआईपीएल के मीडिया अधिकारों की बिक्री से 1,100 से 1,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहता था लेकिन कुल बोली मूल्य (951 करोड़ रुपये) के लिहाज से उसे 14 से 24 फीसदी कम रकम हासिल हुई। सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई कम रकम के लिए राजी हो गया है क्योंकि देश में पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों के साथ बिग बैश लीग का आयोजन किया जाता है।
मुंबई की ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) करण तौरानी ने कहा, ‘यह एक नई अवधारणा है और महिला आईपीएल का परिवेश तैयार होने में समय लगेगा।’ उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि महिला क्रिकेट में आईपीएल-स्टाइल के फॉर्मेट के साथ तमाम ब्रांड इस टूर्नामेंट में निवेश के लिए आकर्षित होंगे। इससे लंबी अवधि में महिला क्रिकेट को काफी मदद मिलेगी।’
मीडिया विशेषज्ञों ने कहा कि साल 2008 में जब सोनी ने पुरुष आईपीएल के लिए मीडिया अधिकार हासिल किए थे तो उसने दस वर्षों (2008-17) के लिए 8,200 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इस प्रकार प्रति मैच करीब 15 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई गई थी। बाद में जब डिज्नी-स्टार ने मीडिया अधिकार हासिल किए थे तो 2018 से 2022 के बीच उसका मूल्य दोगुना बढ़कर 16,347.5 करोड़ रुपये यानी प्रति मैच 55 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्व कप में खेल रही है कई भाइयों की जोड़ी
पुरुष आईपीएल के लिए 2023-27 तक के लिए पिछले साल हुई नीलामी में मीडिया अधिकारों का कुल मूल्य पिछले मूल्य के मुकाबले करीब तीन गुना बढ़कर 48,390 करोड़ रुपये हो गया। यानी प्रति मैच 118 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई गई। डिज्नी-स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये में टेलीविजन अधिकार और वायकॉम18 ने 23,491 करोड़ रुपये में डिजिटल अधिकार हासिल किए जबकि वायकॉम18 और टाइम्स इंटरनेट ने 1,324 करोड़ रुपये में विदेश में प्रसारण के अधिकार हासिल किए।