facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

दिसंबर में वाहनों की बिक्री बढ़ी

Last Updated- December 12, 2022 | 10:02 AM IST

भारतीय वाहन निर्माताओं ने नया साल शुरू होने से पहले अपने स्टॉक को फिर से मजबूत बनाया जिससे थोक वाहन बिक्री में अच्छी तेजी दर्ज करने में मदद मिली। उद्योग के अधिकारियों के अनुसार, इन्वेंट्री यात्री वाहनों और ट्रैक्टरों के लिए सामान्य के मुकाबले कम था, जिससे आगामी महीनों में ज्यादा इन्वेंट्री जमा होने की आशंका नहीं है। उन्हें त्योहारी सीजन से मांग बढऩे और वाहनों की पेशकश से यात्री वाहनों और ट्रैक्टरों के लिए मांग बढऩे की संभावना है।
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को दिसंबर के लिए घरेलू थोक बिक्री में सालाना आधार पर 17.8 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की और इसी के साथ यह बिक्री दिसंबर में 1,46,480 वाहन रही। इसे त्योहारी सीजन के बाद एंट्री-लेवल की कारों, हैचबैक और यूटिलिटी वाहनों के लिए मांग में लगातार सुधार से मदद मिली। वाहन निर्माता ने नवंबर में दीवाली के दौरान बिक्री में सुधार के बाद डीलरशिप में इन्वेंट्री स्तर में बदलाव भी किया है।
हुंडई मोटर इंडिया ने दिसंबर में 47,400 वाहनों की सर्वाधिक घरेलू बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 24.89 प्रतिशत की वृद्घि है। कंपनी के लिए निर्यात 58.84 प्रतिशत बढ़कर 19,350 वाहन रहा, और कुल बिक्री वृद्घि 33.14 प्रतिशत दर्ज की गई। कार निर्माता ने दिसंबर 2020 में 71,178 वाहनों के साथ एक महीने में सर्वाधिक उत्पादन का आंकड़ा भी दर्ज किया। हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एस एस किम ने कहा कि 2020 में 4,23,642 वाहनों की कुल घरेलू बिक्री के साथ, हुंडई लगातार दूसरे वर्ष अपनी बाजार भागीदारी बढ़ाने में कामयाब रही। उन्होंने कहा, ‘आगामी परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए हम 2021 में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।’ टाटा मोटर्स के लिए दिसंबर में घरेलू बाजार में कुल वाहन बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 53,430 रही। टाटा मोटर्स ने दी नियामकीय जानकारी में कहा है कि कंपनी ने पिछले साल समान महीने में घरेलू बाजार में 44,254 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने कहा है कि पिछले महीने घरेलू यात्री वाहन बिक्री 23,545 रही, जो दिसंबर 2019 के 12,785 वाहनों के मुकाबले 84 प्रतिशत तक ज्यादा है।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट) शैलेश चंद्र ने कहा, ‘यात्री वाहन उद्योग वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में लगातार तेजी से बढ़ा है और उसे मांग फिर से बढऩे, मजबूत त्योहारी सीजन और व्यक्तिगत मोबिलिटी पर जोर दिए जाने से मदद मिली है।’
उन्होंने कहा कि कंपनी के यात्री वाहन व्यवसाय को उसकी ‘न्यू फॉरेवर’ रेंज के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
दिसंबर 2020 में मुंबई स्थित महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कुल बिक्री 10.3 प्रतिशत घटकर 35,187 वाहन रही।

First Published - January 1, 2021 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट