Categories: खेल

दोपहिया चुस्त, कार बाजार सुस्त

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:42 PM IST

पिछले कुछ अरसे से मंदी की मार झेल रहे घरेलू कार बाजार को मार्च के दौरान मामूली राहत से ही संतोष करना पड़ा है।
इस दौरान यात्री कारों की कुल बिक्री बढ़कर 1,29,358 इकाई हो गई, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 1,28,098 इकाई रही थी। इसके अलावा, वाणिज्यिक वाहनों पर भी मंदी की गहरी मार पड़ रही है।
उसकी खस्ता हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इनकी बिक्री मार्च में 26.22 प्रतिशत घटकर 41,881 इकाई रह गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 56,768 इकाई थी। हालांकि दोपहिया वाहनों की बिक्री रफ्तार पर मंदी का ब्रेक खास कारगर साबित नहीं हो रहा है।
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में देश में मोटरसाइकिलों की बिक्री 2.98 फीसदी बढ़कर 5,22,000 इकाई पहुंच गई। पूर्व वर्ष की इसी अवधि में यह 5,06,884 इकाई थी।

First Published : April 8, 2009 | 8:46 PM IST