Categories: खेल

महिंद्रा एक्सयूवी की दमदार बुकिंग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:25 AM IST

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कहा है कि गुरुवार को बुकिंग शुरू होने के 57 मिनट के भीतर 25,000 एक्सयूवी-700 की बुकिंग हुई और कंपनी ने इसे भारतीय वाहन उद्योग की अभूतपूर्व उपलब्धि करार दिया। कंपनी ने दावा किया, हाल में पेश मॉडल के 25 हजार वाहनों की बुकिंग छह महीने तक के उत्पादन के बराबर है। साथ ही भारत में यह एक्सयूवी 700 को इस पड़ाव पर पहुंचने वाला पहला चारपहिया वाहन बनाता है।

12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) वाला यह वाहन एक्सयूवी 500 की जगह लेगा, जो कई संस्करण व पांच व सात सीट वाले विकल्पों में मिलेगा। पांच सीट वाला वाहन हालांकि मध्यम आकार वाले क्रेटा व सेल्टॉस मॉडल से प्रतिस्पर्धा करता है जबकि सात सीट वाला वाहन टाटा सफारी, टोयोटा इनोवा और एमजी हेक्टर व हेक्टर प्लस से मुकाबला करता है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ विजय नकरा ने कहा, हमने इस तरह का अनुमान लगाया था और अपने सिस्टम को सर्वर की अतिरिक्त क्षमता के साथ जोड़ दिया था। इस वाहन को लेकर तब से 2.60 लाख से ज्यादा पूछताछ हुई है जब इसके नाम का पहली बार खुलासा किया गया था।

First Published : October 7, 2021 | 11:50 PM IST