खेल

रोनाल्डो ने किया YouTube डेब्यू, 1 ही दिन में फॉलोअर्स 3 करोड़ के पार, तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड

क्रिस्टियानो के चैनल के बनने से पहले, सबसे कम समय में 1 करोड़ सब्सक्राइबर हासिल करने वाले व्यक्ति मिस्टरबीस्ट थे, जिन्होंने यह उपलब्धि 132 दिनों में हासिल की थी।

Published by
शाश्वत निशांत   
Last Updated- August 23, 2024 | 4:38 PM IST

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार कहा था कि वह रिकॉर्ड्स का पीछा नहीं करते – बल्कि रिकॉर्ड्स उनका पीछा करते हैं। अब अपनी उसी कही गई बात को उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया है। YouTube पर डेब्यू करते ही इस शानदार फुटबॉलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। उन्होंने YouTube पर केवल 10 घंटे के भीतर 1 करोड़ सब्सक्राइबर हासिल कर लिए हैं।

खबर लिखे जाने तक रोनाल्डो ने यूट्यूब पर 3.17 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल कर लिए हैं, और समय के साथ यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। फुटबॉल स्टार को चैनल बनाए जाने के 90 मिनट से भी कम समय में 10 लाख फॉलोअर्स तक पहुंचने पर यूट्यूब गोल्ड प्ले बटन मिला, और अब उन्होंने 1 करोड़ सब्सक्राइबर तक पहुंचकर डायमंड प्ले बटन भी हासिल कर लिया है।

जहां लोगों को इस मुकाम तक पहुंचने में कई साल लग जाते हैं, वहीं 39 वर्षीय रोनाल्डो ने यह उपलब्धि मात्र 10 घंटे में हासिल कर ली।

‘रियल रोनाल्डो’ के पीछे की कहानी

रोनाल्डो ने अपने यूट्यूब चैनल पर कंटेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया है, जहां उन्होंने अपने फैंस से वादा किया है कि वे “रियल क्रिस्टियानो रोनाल्डो” को भी देखने का मौका देंगे, जिसमें उनकी जिंदगी निजी स्टोरी शामिल होंगी। इस चैनल पर क्रिस्टियानो की पत्नी, जॉर्जिना रोड्रिग्ज, और उनके सबसे बड़े बेटे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर भी दिखाई देंगे।

क्रिस्टियानो के चैनल के बनने से पहले, सबसे कम समय में 1 करोड़ सब्सक्राइबर हासिल करने वाले व्यक्ति मिस्टरबीस्ट थे, जिन्होंने यह उपलब्धि 132 दिनों में हासिल की थी। फिलहाल, मिस्टरबीस्ट के यूट्यूब पर सबसे ज्यादा, 311 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। हालांकि, रोनाल्डो ने मिस्टरबीस्ट का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

सोशल मीडिया पर 1 अरब फॉलोअर्स की ओर

रोनाल्डो सोशल मीडिया पर भी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं, जहां वह मशहूर एथलीट्स जैसे टॉम ब्रैडी (47 हजार) और अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी (2.5 मिलियन) से काफी आगे हैं। जबकि रोनाल्डो का यूट्यूब चैनल सुर्खियां बटोर रहा है, उनके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी बड़ी संख्या में फैंस हैं। उनके फैंस ट्विटर पर 112.6 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन, और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन हैं। उनकी कुल सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या जल्द ही 1 अरब के आंकड़े को छूने वाली है, जो किसी भी एथलीट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

First Published : August 23, 2024 | 4:38 PM IST