Categories: खेल

पीएसए की सित्रों ने किया रणनीति का खुलासा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:22 AM IST

फ्रांस के वाहन विनिर्माता समूह पीएसए ने गुरुवार को भारत में सित्रों के पहले फिजिटल शोरूम की घोषणा की। वर्ष 2021 की पहली तिमाही के दौरान इसके स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के मॉडल – सित्रों सी5 एयरक्रॉस की शुरुआत से पहले यह घोषणा की गई है। भारत में दोबारा प्रवेश करने जा रही फ्रांस की इस वाहन विनिर्माता ने कहा कि वह भारत से वैश्विक स्तर पर सी-क्यूब प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेगी जिसके आधार पर हर साल कम से कम एक कार लाई जाएगी।
वर्ष 2017 में पेरिस में शुरू की गई शहरी खुदरा अवधारणा ला मैसन सित्रों दुनिया भर में फिलहाल 100 से अधिक स्थानों पर मौजूद है। कंपनी ने कहा कि भारत का पहला ला मैसन सिट्रोएन शोरूम गुजरात के अहमदाबाद में होगा जिसका लक्ष्य कार खरीदारी के अनुभव को आकर्षक और डिजिटल रूप से विस्तृत करना होगा। सित्रों इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) रोलैंड बोचारा ने कहा कि इसकी शुरुआत से कंपनी 10 शीर्ष शहरों में 10 शोरूम शुरू करेगी।
सित्रों इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और नेटवर्क विकास) जोएल वेरानी ने कहा कि डीलरशिप विस्तार के दूसरे चरण पर जल्द ही काम शुरू होगा। बोचारा ने कहा कि यह शोरूम कैलेंडर वर्ष 2021 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की पहली सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की शुरुआत से पहले आने वाले हैं। इस कार को प्रीमियम एसयूवी की श्रेणी में रखा जाएगा।
प्रीमियम एसयूवी के साथ अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे यूरोप के दिग्गज वाहन समूह – ग्रुप पीएसए ने कहा कि वह एक नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है और इससे उत्पाद लेने वाला भारत पहला बाजार होगा।

First Published : January 22, 2021 | 12:11 AM IST