खेल

Paris Olympics: मनु भाकर और श्रीजेश संभालेंगे तिरंगे की कमान, जानें कब और कहां देखें लाइव क्लोजिंग सेरेमनी

शूटर मनु भाकर और अनुभवी हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से आधिकारिक ध्वजवाहक होंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 11, 2024 | 3:32 PM IST

Olympics closing ceremony: दो सप्ताह से अधिक तक चला खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलम्पिक k11 अगस्त को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समाप्त हो जाएगा। इस बार के ओलम्पिक में 206 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के एथलीटों ने अलग-अलग आयोजन में भाग लिया, जिनमें से कई ने रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।

क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त की रात 12:30 बजे (12 अगस्त) स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। इस स्टेडियम ने दो सप्ताह के दौरान अधिकांश एथलेटिक कार्यक्रमों की मेजबानी की थी।

ओलम्पिक में भाग लेने वाले सभी देश फिर से अपने झंडे ऊंचे करके स्टेडियम में परेड करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए ध्वजवाहकों का एक नया समूह मौजूद होगा। भारत के लिए इस ओलम्पिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जितनी वाली शूटर मनु भाकर और अनुभवी हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से आधिकारिक ध्वजवाहक होंगे।

क्लोजिंग सेरेमनी में कौन से कलाकारों अपना जलवा बिखेरेंगे इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अफवाह है कि हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ दर्शकों और एथलीटों को रात में उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रसिद्ध रैप कलाकार स्नूप डॉग क्लोजिंग सेरेमनी के लिए लौटेंगे। वह ओलंपिक मशाल के साथ उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए थे।

सेरेमनी के एक हीसे में पेरिस से लॉस एंजिल्स के हाथों में ऐतिहासिक कार्यक्रम का प्रतिष्ठित हस्तांतरण (Handover) भी होगा जो 2028 में अगले समर खेलों की मेजबानी करेगा।

-पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोकिंग सेरेमनी कब है ?

पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह 11 अगस्त को पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में होगा।

-भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी कितने बजे शुरू होगी?

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार आज रात12:30 बजे शुरू होगी।

-पेरिस ओलंपिक 2024 समापन समारोह के लिए भारतीय ध्वजवाहक कौन हैं?

भारत के मनु भाकर (Manu bhaker) और पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) को पेरिस ओलंपिक समापन समारोह के लिए आधिकारिक ध्वजवाहक घोषित किया गया है।

-पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कितने मेडल जीते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 6 मैडल जीते हैं।

First Published : August 11, 2024 | 3:13 PM IST