Categories: खेल

ओकिनावा के ई-स्कूटर की कीमतें घटीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:36 AM IST

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने बुधवार को कहा कि फेम-दो नीति में हाल में हुए बदलावों के मद्देनजर उसने अपने वाहनों की कीमतों में 7,209 रुपये से 17,892 रुपये तक की कटौती की है।
कंपनी के प्रेज प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 99,708 रुपये है, जो पहले 1,17,600 रुपये थी। इसी तरह प्रेज प्रो अब 76,848 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 84,795 रुपये थी। ओकिनावा ने रिज प्लस मॉडल की कीमत 69,000 रुपये से घटाकर 61,791 रुपये की है।
ओकिनावा ऑटोटेक के प्रबंध निदेशक और संस्थापक जीतेंद्र शर्मा ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100 प्रतिशत स्थानीयकरण को हासिल करने के लक्ष्य पर काम कर रही है और वह इस साल मई तक लगभग 90,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है।
शर्मा ने कहा कि कंपनी की स्थानीयकरण संबंधित रणनीति से उसे ऐसे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार करने में मदद मिली है जो न सिर्फ ग्राहकों के मन में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की धारणा को लोकप्रिय बना रहे हैं बल्कि वह यह सफलता ग्राहकों की जेब पर बहुत ज्यादा बोझ डाले बगैर हासिल कर रही है।    

First Published : June 16, 2021 | 11:29 PM IST